e0a4ace0a4bee0a4b0e0a4bee0a4aee0a582e0a4b2e0a4be e0a4b8e0a58be0a4b6e0a4b2 e0a4aee0a580e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a587 e0a49c
e0a4ace0a4bee0a4b0e0a4bee0a4aee0a582e0a4b2e0a4be e0a4b8e0a58be0a4b6e0a4b2 e0a4aee0a580e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a587 e0a49c 1

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी आकाओं द्वारा चलाए जा रहे आतंकवादी भर्ती गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमोद नागपुरे ने यहां से 30 किलोमीटर दूर पट्टन में संवाददाताओं को बताया, ‘दो किशोरों सहित पांच युवकों को बारामूला जिले के पट्टन क्षेत्र में आतंकवाद के शिकंजे से छुड़ाया गया. उनसे पूछताछ की गई और उनके माता-पिता को उन्हें सौंप दिया गया.’

उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना ने उस गिरोह (आतंकवादी) का भंडाफोड़ किया है जिसमें पाकिस्तानी आका सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को आतंकवादी संगठन में शामिल होने और भारत सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लुभाने की कोशिश कर रहे थे. अधिकारी ने बताया, ‘विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि कुछ युवाओं को पाकिस्तान के आतंकी आकाओं द्वारा आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए बहकाया जा रहा है.’

ये भी पढ़ें- VIDEO- भारत पहुंचे इस मुस्लिम देश के राष्ट्रपति कौन हैं? जिन्हें भारत ने गणतंत्र दिवस पर बनाया चीफ गेस्ट

उन्होंने बताया, ‘सुरक्षा बलों ने सबसे पहले इन युवकों का पता लगाया और उनके माता-पिता की मदद से उनसे लगातार पूछताछ की गई. इनके खुलासे से पता चला कि ये युवक आतंकी संगठनों में भर्ती होने के लिए सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान में आतंकी संचालकों के संपर्क में थे.’ उन्होंने बताया कि आतंकी आका उन्हें कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहे थे.

उन्होंने बताया, ‘इन सभी किशोरों से उचित पूछताछ करने के बाद माता-पिता को सौंप दिया गया है.’ नागपुरे ने बताया कि सुरक्षा बल दुश्मन के नापाक मंसूबों को विफल करने के अपने संकल्प में दृढ़ हैं. माता-पिता को भी अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए और पुलिस का सहयोग करना चाहिए.

READ More...  Coronavirus New Cases in India: देश में बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, पिछले 24 घंटे में आया दैनिक मामलों में बड़ा उछाल, जानें

Tags: Jammu kashmir news, Pakistani Terrorist, Terrorists

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)