e0a4ace0a4bee0a4b0e0a4bfe0a4b6 e0a495e0a587 e0a4aee0a58ce0a4b8e0a4ae e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a58be0a497e0a58be0a482 e0a495e0a58b
e0a4ace0a4bee0a4b0e0a4bfe0a4b6 e0a495e0a587 e0a4aee0a58ce0a4b8e0a4ae e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a58be0a497e0a58be0a482 e0a495e0a58b 1

रिपोर्ट-हिना आज़मी

देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जर्जर और पुराने भवनों का डर बरसात में ज्यादा होता है, क्योंकि अक्सर इन दिनों में ही अतिवृष्टि या अन्य कारणों के चलते ये इमारतें खतरा बन जाती हैं. इस बार भी शहर में ब्रिटिश काल की इमारतें हादसों को दावत दे रही हैं. ये इमारतें खतरे का निशानी इसलिए हैं, क्योंकि ये शहर के बीचोंबीच ऐसी जगहों पर स्थित हैं, जहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में इन गिरासू भवनों के खौफ के साये में लोग आवाजाही करते हैं.

देहरादून नगर निगम के मुताबिक, राजधानी में वर्तमान में 45 गिरासू भवन मौजूद हैं, जिनमें से कई खाली पड़े हैं तो कुछ में लोग रह रहे हैं. नगर निगम की तरफ से इन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है, लेकिन संपत्ति विवाद और न्यायालय में मामले लंबित होने के चलते ये जर्जर भवन ज्यों के त्यों पड़े हैं.

जानें कहां है जर्जर इमारतें
देहरादून में झंडा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, आढ़त बाजार, घोसी गली, धारा चौकी, चकराता रोड, चाट गली, इनामुल्लाह बिल्डिंग, तिलक रोड स्थित बने जर्जर भवन आम जनता की जान को खतरा हो सकते हैं. घोसी गली में रहने वाले हाजी मोहम्मद अख्तर ने कहा कि बरसात में यह गली दो जर्जर भवनों की वजह से आने-जाने वाले लोगों के लिए खतरा बन जाती है. उन्होंने मांग की है कि इन दोनों इमारतों को गिरा देना चाहिए ताकि कोई हादसा न हो.

देहरादून के उपनगर आयुक्त रोहिताश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले 42 ऐसे जर्जर भवन थे, जिन्हें नोटिस जारी किया गया था. इस बार नगर निगम द्वारा सर्वे किया गया, जिसमें तीन ऐसे और भवन पाए गए जिनके मालिकों को इन भवनों को खाली करवाकर तुड़वाने के निर्देश दिए गए हैं.

READ More...  Weather News: उत्तर भारत में बढ़ेगा सर्दी का सितम; इन राज्यों में तूफानी हवा संग बारिश की चेतावनी; पढ़ें IMD का अलर्ट

चार साल पहले जमींदोज हुई थी पुरानी इमारत
6 अगस्त 2018 को तहसील चौक के पास एक गिरासू भवन जमींदोज हो गया था. गनीमत यह रही कि घटना तड़के सुबह हुई थी, उस दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था, इसीलिए किसी को कोई चोट नहीं आई.

Tags: Dehradun Latest News, Dehradun news, Uttarakhand news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)