e0a4ace0a4bee0a4b2e0a4bee0a495e0a58be0a49f e0a4b8e0a4b0e0a58de0a49ce0a4bfe0a495e0a4b2 e0a4b8e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4bee0a487e0a495
e0a4ace0a4bee0a4b2e0a4bee0a495e0a58be0a49f e0a4b8e0a4b0e0a58de0a49ce0a4bfe0a495e0a4b2 e0a4b8e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4bee0a487e0a495 1

वाशिंगटन. फरवरी 2019 में बालाकोट में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान इस कदर बौखला गया था कि वह भारत पर परमाणु हमले की तैयारी कर रहा था. अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अपनी नई किताब में अपनी तत्कालीन भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज के हवाले से यह दावा किया है. उन्होंने दावा किया है कि सुषमा स्वराज ने उन्हें बताया था कि पाकिस्तान बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के मद्देनजर परमाणु हमले की तैयारी कर रहा है और भारत भी अपनी जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.

माइक पोम्पिओ ने मंगलवार को बाजार में आई अपनी नई किताब ‘नेवर गिव एन इंच: फाइटिंग फॉर द अमेरिका आई लव’ में कहा कि यह घटना तब की है, जब वह 27-28 फरवरी को अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के लिए हनोई में थे और उनकी टीम ने इस संकट को टालने के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ पूरी रात काम किया.

‘परमाणु युद्ध के करीब पहुंच गए थे भारत-पाकिस्तान’
पोम्पिओ अपनी किताब में लिखते हैं, ‘मुझे नहीं लगता कि दुनिया ठीक से जानती है कि फरवरी 2019 में भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता किस कदर परमाणु हमले के करीब पहुंच गई थी. सच तो यह है कि मुझे इसका ठीक-ठीक जवाब भी नहीं पता है, मुझे बस इतना पता है कि यह बहुत करीब था.’

भारत के युद्धक विमानों ने पुलवामा आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवानों की शहादत के जवाब में फरवरी 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर को तबाह कर दिया था.

READ More...  Covid-19 से जूझने वाले डायबिटीज पेशेंट्स के लिए बुरी खबर ! अब इस बीमारी का हो सकते हैं शिकार

पोम्पिओ बोले- कभी नहीं भूलूंगा वह रात
पोम्पिओ ने कहा, ‘मैं उस रात को कभी नहीं भूलूंगा जब मैं हनोई, वियतनाम में था. परमाणु हथियारों पर उत्तर कोरियाई लोगों के साथ बातचीत करना पर्याप्त नहीं था मानो वैसे ही भारत और पाकिस्तान ने उत्तरी सीमा पर कश्मीर क्षेत्र को लेकर दशकों से जारी विवाद के संबंध में एक-दूसरे को धमकाना शुरू कर दिया.’

उन्होंने लिखा, ‘हनोई में मैं अपने भारतीय समकक्ष के साथ बात करने के लिए जागा था. उनका मानना था कि पाकिस्तानियों ने हमले के लिए अपने परमाणु हथियार तैयार करना शुरू कर दिया है. उन्होंने मुझे सूचित किया कि भारत अपने जवाबी कार्रवाई पर विचार कर रहा है. मैंने उनसे कुछ नहीं करने और सबकुछ ठीक करने के लिए हमें थोड़ा वक्त देने के लिए कहा.’

Tags: Nuclear weapon, Pakistan news, Surgical Strike

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)