
हाइलाइट्स
बाल विवाह के खिलाफ असम सरकार की कार्रवाई.
पुलिस ने अब तक 2258 लोगों को किया गिरफ्तार.
सीएम ने कहा कि 2026 तक चलेगी कार्रवाई.
धुबरी. बाल विवाह (Assam Child Marriage) को लेकर असम सरकार की कार्रवाई के खिलाफ असम के धुबरी (Dhubri Women Protest) जिले में बड़ी संख्या में महिलाओं ने एक पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. धुबरी जिले के तमरहाट थाने के सामने प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित महिलाओं को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. महिलाओं ने बाल विवाह से संबंधित मामलों में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपने-अपने पति और बेटों की रिहाई की मांग की. पुलिस के अनुसार, जब प्रदर्शनकारियों ने थाने का गेट और सुरक्षा बैरियर तोड़ने की कोशिश की तो सुरक्षाकर्मियों को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा.
धुबरी जिले की पुलिस अधीक्षक अपर्णा एन ने एएनआई को बताया कि झगड़े के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. अपर्णा एन ने कहा, ‘थाने के बाहर प्रदर्शन कर रही महिलाओं में से किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. स्थिति अब कंट्रोल में है.’ बता दें कि असम पुलिस ने बाल विवाह से जुड़े मामलों में अब तक राज्य भर में 2258 लोगों को गिरफ्तार किया है. असम पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में 52 पुजारी और बाल विवाह में शामिल काजी शामिल हैं.
बाल विवाह को लेकर सीएम को मिले थे इनपुट
उन्होंने कहा, ‘सबसे ज्यादा लोगों को धुबरी, बारपेटा, कोकराझार और विश्वनाथ जिलों से गिरफ्तार किया गया है.’ डीजीपी सिंह ने आगे बताया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया था. क्योंकि उन्हें इनपुट मिले थे कि राज्य में बाल विवाह बड़े पैमाने पर हो रहा है. अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर मामले पॉक्सो कानून के विभिन्न प्रावधानों और आईपीसी की धाराओं के तहत दर्ज किए गए हैं और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
2026 के विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा. इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि आने वाले दिनों में राज्य में बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी .मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि यह अभियान 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assam, Child marriage, Himanta biswa sarma
FIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 06:34 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)