
मुंबई: What Irks Ranveer Singh: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी हर फिल्म की रिलीज से पहले सुर्खियों में छा जाते हैं. उनकी फिल्मों का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है. जल्द ही रणवीर, रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ में नजर आने वाले हैं. इस कॉमेडी फिल्म से रणवीर को काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि कहा जा रहा है कि फिल्म में रणवीर का किरदार खुद उनकी रियल लाइफ से ही इंस्पायर है.
रणवीर सिंह की ‘सर्कस’ अब रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. रणवीर और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट, खुद डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. हाल ही में रणवीर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें फिल्म सेट पर बहुत गुस्सा आता है. अपनी बातचीत के दौरान रणवीर ने इस गुस्से के पीछ की वजह का भी खुलासा किया है.
परफेक्शनिस्ट होना रणवीर पर पड़ता है भारी
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रणवीर सिंह से जब पूछा गया कि आप हमेशा बिंदास ही नजर आते हैं, लेकिन आपको गुस्सा किन बातों पर आता है? रणवीर सिंह के बजाय रोहित शेट्टी ने इसका जवाब देते हुए कहा, “रणवीर बहुत ज्यादा परफेक्शनिस्ट है, सेट पर वह कई बार गुस्सा हो जाते हैं. उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता जब कोई रणवीर की तरह परफेक्ट और अपने काम को लेकर सीरियस नहीं होता. अगर कोई इनके साथ काम में कनेक्ट नहीं कर पाता है तो ये गुस्सा हो जात हैं और चिढ़ जाते हैं. लेकि कैमरे के पीछे रणवीर बिल्कुल बिंदास हैं. फिर रणवीर बताते हैं, “मुझे इनसिंसियर एक्टर के साथ काम करना बिलकुल पसंद नहीं है. ऐसे लोगों के साथ काम करते हुए मुझे गुस्सा आ जाता है.’
‘माई नेम इज खान’ से लेकर ‘पठान’ तक, कई फिल्मों के टाइटल पर जमकर हुआ विवाद, बॉक्स ऑफिस पर हुआ ये हाल
रणवीर जैसे लोग साफ दिल के होते हैं
अपनी बात रखते हुए रोहित शेट्टी बताते हैं कि जो इंसान ज्यादा गुस्सा करता है, उसका दिल उतना ही साफ होता है. बल्कि 24 घंटे मुस्कुराने वाले लोग बहुत बुरे होते हैं. जो कभी गुस्सा नहीं करते ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए. मैं अपनी लाइका का एक्सपीरियंस शेयर कर रहा हूं.’
बता दें कि रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सर्कस’ में रणवीर सिंह का अलग ही अंदाज देखने को मिलने वाला है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का डांस आइटम भी है. अपनी इस फिल्म से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए रणवीर सिंह पूरी तरह तैयार हैं. मच अवेटेड फिल्म ‘सर्कस’ 23 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Deepika padukone, Ranveer Singh, Rohit shetty
FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 21:09 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)