
हाइलाइट्स
आर्थिक परेशानियों से छुटकारा दिलाती है काली मिर्च के उपाय.
काली मिर्च के उपाय से कुंडली का शनि दोष भी दूर किया जा सकता है.
Kali Mirch Ke Upay : हमारे किचन में ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो हमारे खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ हमें कई तरह की बीमारियों और अनेकों समस्याओं से निजात भी दिला सकती हैं. हम सभी के जीवन में कभी ना कभी ऐसा मौका आता है, जब हम बहुत प्रयास करने के बाद भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं. ऐसे में कोई भी व्यक्ति का परेशान होना स्वभाविक है. ज्योतिष शास्त्र में हमारे किचन में मौजूद चीजों के कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनसे हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इन्हीं में से एक है काली मिर्च, जिसके उपायों के बारे में हमें बता रहे हैं भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
धन से संबंधित परेशानियों के लिए उपाय
यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा हो तो काली मिर्च के 5 दाने लेकर उस व्यक्ति को अपने सिर के ऊपर से 7 बार घुमाकर रात के समय किसी चौराहे या सुनसान जगह पर खड़े होकर चारों दिशाओं में चार-चार दाने फेंक देने हैं. बचा हुआ पांचवा दाना आसमान की तरफ उछाल कर फेंक दें. इसके बाद वहां से चुपचाप घर वापस आ जाएं और पीछे पलट कर ना देखें. ऐसा माना गया है कि काली मिर्च का उपाय करने से व्यक्ति के जीवन की आर्थिक तंगी दूर होती है.
यह भी पढ़ें – हर समस्या को दूर करने के लिए अपनाएं पान के पत्ते के ये उपाय
शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि भारी है या शनि दोष है तो ऐसे में उस व्यक्ति को काली मिर्च और 11 रुपये काले कपड़े में बांधकर दान करना चाहिए या फिर इसे किसी शनि मंदिर में रख देना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में शनि दोष दूर होता है.
सभी तरह के कष्टों से मुक्ति के लिए
यदि किसी व्यक्ति के जीवन में बहुत दिनों से परेशानियां लगातार बनी हुई हैं तो इन परेशानियों को दूर करने में काली मिर्च का उपाय आपके बहुत काम आ सकता है. इसके लिए आपको अमावस्या या पूर्णिमा के दिन काली मिर्च के कुछ दाने लेकर “ओम क्लीं” मंत्र को बोलते हुए पूरे परिवार के सदस्यों के सिर के ऊपर से घुमाते हुए दक्षिण दिशा में फेंक देना है. ऐसा करने से आपके घर में तरक्की और सुख समृद्धि आएगी और आपके जीवन से परेशानियां खत्म होंगी.
यह भी पढ़ें – घर की सीढ़ियां देती हैं कई संकेत, जानें उनके नीचे क्या रखें क्या नहीं
कार्य सिद्धि के लिए काली मिर्च का उपाय
यदि आप किसी खास कार्य से बाहर जा रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपका काम पूरा हो तो ऐसे में घर से निकलते समय मुख्य दरवाजे पर काली मिर्च रख दें और जब आप घर से निकलें तो इस काली मिर्च के ऊपर पैर रखते हुए सीधा पैर बाहर निकालें. ऐसा करने से आप जिस काम के लिए घर से बाहर जा रहे हैं वह काम पूरा अवश्य होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 01:35 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)