
प्यार में लोग क्या क्या नहीं कर जाते. फिल्मों में हम सबने देखा है कि किस तरह लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए तमाम पैंतरे आजमाते हैं. कोई टंकी पर चढ़ जाता है तो कोई चलती सड़क पर नाचते लगता है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कि अपने प्यार के इजहार के लिए हैरतअंगेज तरीके अपनाते हैं. ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हैरतअंगेज कारानामा करने वाले इस शख्स के वायरल हो रहे वीडियो को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. सिर्फ प्यार के इजहार के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार ये शख्स वायरल हो रहे वीडियो में बिजली के खंभे पर खड़ा दिख रहा है. यही नहीं, खंभे पर खड़े खड़े ही वह आवाज लगा रहा है, “पूजा आई लव यू… पूजा आई लव यू…” वीडियो में दिख रहा है कि खंभे पर खड़ा हुआ शख्स हाथ में मोबाइल पकड़े है और वीडियो कॉल पर पूजा नाम की लड़की को प्रपोज करने की कोशिश कर रहा है. ये वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई इस आदमी का कारनामा देखकर हैरान है.
हालांकि ये वीडियो कहां का और कब का है और खंभे पर चढ़ा व्यक्ति कौन है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. इस वीडियो को अब तक 55 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इतना ही नहीं कमेंट बॉक्स में पूजा नाम की लड़कियां मजाक में प्रपोजल को एक्सेप्ट करने की बात कह रही हैं. वहीं कुछ लोग यह भी जानना चाहते हैं कि खंभे पर चढ़े इस युवक का फिलहाल क्या हाल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Most viral video, Viral video
FIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 15:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)