e0a4ace0a4bfe0a49ce0a4b2e0a580 e0a4b8e0a482e0a495e0a49f e0a495e0a587 e0a4ace0a580e0a49a e0a485e0a4aae0a58de0a4b0e0a588e0a4b2 e0a4ae
e0a4ace0a4bfe0a49ce0a4b2e0a580 e0a4b8e0a482e0a495e0a49f e0a495e0a587 e0a4ace0a580e0a49a e0a485e0a4aae0a58de0a4b0e0a588e0a4b2 e0a4ae

नई दिल्ली .  सार्वजानिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने चालू वित्त वर्ष के शुरूआती दो महीनों में 10.82 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया है. सालाना आधार पर इसमें 28.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सीआईएल ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-मई अवधि में 8.4 करोड़ टन कोयला का उत्पादन किया था.

शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार कंपनी का उत्पादन मई, 2022 में बढ़कर 5.47 करोड़ टन हो गया. एक साल पहले के इसी महीने में यह 4.21 करोड़ टन था. कोल इंडिया ने एक अन्य नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘अपने उत्पादन में तेजी लाते हुए कंपनी ने मई, 2022 में 30 प्रतिशत की मजबूत उत्पादन वृद्धि दर्ज की है.

यह भी पढ़ें- देश को जुलाई-अगस्त में भी झेलना पड़ सकता है बिजली संकट : रिपोर्ट

मांग से ज्यादा आपूर्ति की
इस दौरान सालाना आधार पर 1.26 करोड़ टन अधिक कोयले का उत्पादन हुआ.’’ इसके अलावा सीआईएल ने पिछले महीने बिजली क्षेत्र को 5.24 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की. मई, 2021 में यह आंकड़ा 4.45 करोड़ टन का था.

बयान में कहा गया, ‘‘सीआईएल ने मई, 2022 में बिजली क्षेत्र के संयंत्रों को प्रति दिन 16.9 लाख टन की औसत से कोयले की आपूर्ति की, जो 16.6 लाख टन कोयले की मांग से अधिक है. इससे मई के दौरान बिजली संयंत्रों में कोयले का भंडार बढ़कर 16,000 टन प्रतिदिन हो गया.’’

यह भी पढ़ें- देश में बिजली संकट, 7 साल बाद कोयला इम्पोर्ट करेगी कोल इंडिया, क्राइसिस से मिलेगी राहत

READ More...  RBI Repo Rate: अभी और ऊपर जाएंगी ब्याज दरें, महंगे लोन के लिए रहें तैयार, फरवरी में फिर होगी वृद्धि

बिजली की डिमांड 4 साल के उच्चतम स्तर पर
इस बार देश के कई राज्य बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं. एक दिन में बिजली की पीक डिमांड अप्रैल में 207.11 गीगावॉट रही थी. यह 2021 में 182 गीगावॉट और 2020 में 133 गीगावॉट थी. भारत में बिजली की मांग 4 साल के सर्वोच्च स्तर पर है.

पिछले दिनों बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि भारत की बिजली की मांग एक दिन में सबसे अधिक शुक्रवार, 29 अप्रैल को 207.11 गीगावॉट के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गई. बकौल मंत्रालय, “अधिकतम अखिल भारतीय मांग (उच्चतम आपूर्ति) आज 14:50 बजे 207111 मेगावाट तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे उच्च स्तर है.” इस संकट के बीच कोल इंडिया ने कोयले का रिकॉर्ड उत्पादन किया है. अब देश के बिजली घरों के पास कोयले का भंडारण भी ठीक-ठाक मात्रा में हो गया है.

Tags: Coal Crisis, Coal india, Coal Shortage, Coal supply crunch in India

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)