e0a4ace0a4bfe0a4a8e0a4be e0a496e0a4bee0a48f e0a496e0a4bee0a4b2e0a580 e0a4aae0a587e0a49f e0a487e0a4b8 e0a4b8e0a58de0a4aae0a587e0a4b6
e0a4ace0a4bfe0a4a8e0a4be e0a496e0a4bee0a48f e0a496e0a4bee0a4b2e0a580 e0a4aae0a587e0a49f e0a487e0a4b8 e0a4b8e0a58de0a4aae0a587e0a4b6 1

विंडहोक में भारतीय उच्चायोग ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘बाघ की भूमि भारत में सद्भावना राजदूतों को ले जाने के लिए वीरों की भूमि में एक विशेष विमान पहुंच गया है.’चीतों के अंतर-महाद्वीपीय स्थानांतरण की परियोजना के तौर पर एक मालवाहक विमान से आठ चीते 17 सितंबर को राजस्थान के जयपुर ले जाए जाएंगे. इनमें पांच मादा और तीन नर चीते हैं. इसके बाद जयपुर से वे हेलीकॉप्टर से मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में अपने नए बसेरे कुनो राष्ट्रीय उद्यान ले जाए जाएंगे. (फोटो- Ap)

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  बैन के बाद भी मिसाइल टेस्ट करना नहीं छोड़ेगा उत्तर कोरिया; तानाशाह किम जोंग उन की बहन की धमकी!