e0a4ace0a4bfe0a4a8e0a4be e0a4b0e0a49ce0a4bfe0a4b8e0a58de0a49fe0a4b0e0a58de0a4a1 e0a4aee0a58be0a4ace0a4bee0a487e0a4b2 e0a4a8e0a482
e0a4ace0a4bfe0a4a8e0a4be e0a4b0e0a49ce0a4bfe0a4b8e0a58de0a49fe0a4b0e0a58de0a4a1 e0a4aee0a58be0a4ace0a4bee0a487e0a4b2 e0a4a8e0a482 1

हाइलाइट्स

mAadhaar मोबाइल ऐप में कुल 5 लोगों की आधार प्रोफाइल सेव किए जा सकते हैं.
mAadhaar ऐप में आधार प्रोफाइल के अलावा और भी कई जरूरी काम किए जा सकते हैं.
mAadhaar ऐप से यूजर्स को आधार कार्ड की हार्ड कॉपी अपने साथ रखने की जरूरत नहीं होगी.

नई दिल्ली. भारत में रहने वाले सभी लोगों के पास आज के समय में आधार कार्ड होना जरुरी है. लेकिन जब आप अपने आधार नंबर (Aadhaar Card) की मदद से कोई काम करने जाते हैं तो उसका वेरिफिकेशन कोड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं होता. ऐसे में आपको कई बार UIDAI के दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं लाइन में लगना पड़ता है. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है.

UIDAI ने mAadhaar मोबाइल ऐप (mAadhaar Mobile App) लॉन्च किया था. mAadhaar एक ऐसा मोबाइल ऐप है, जिसमें आप अपने साथ साथ अपने परिवार के सदस्यों की आधार प्रोफाइल भी सेव कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर भारत के किसी भी हिस्से में इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इन 4 सुपरहिट बिजनेस से आप घर बैठे कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानें करना होगा क्या?

5 लोगों की प्रोफाइल कर सकते हैं सेव
बता दें कि mAadhaar मोबाइल ऐप में कुल 5 लोगों की आधार प्रोफाइल सेव किए जा सकते हैं और ये ऐप पूरे भारत में मान्य है. mAadhaar ऐप में सिर्फ आधार प्रोफाइल ही सेव नहीं किए जा सकते हैं बल्कि और भी कई जरूरी काम किए जा सकते हैं.

READ More...  Gold Price Weekly: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में उछाल, आगे भी जारी रहेगी तेजी

रजिस्टर्ड मोबाइल की नहीं है जरूरत
mAadhaar ऐप की एक खास बात और है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की भी जरूरत नहीं है. UIDAI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक mAadhaar का इस्तेमाल करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं है. हालांकि, अगर आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप mAadhaar ऐप में दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Federal Bank Results: बैंक के स्टॉक में आया बंपर उछाल, ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदारी की सलाह

इन फीचर्स की मिलती है सुविधा
नॉन रजिस्टर्ड मोबाइल ऐप से सिर्फ गिने चुने फीचर्स जैसे आधार रीप्रिंट ऑर्डर, नजदीकी आधार एनरॉलमेंट सेंटर, आधार वेरिफिकेशन, QR कोड स्कैनिंग का ही इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आप ऐप के 35 से अधिक फीचर्स का यूज कर सकते हैं.

मोबाइल में कैरी करें अपना आधार कार्ड
पर्सनल डाटा सुरक्षित रहे इसके लिए ऐप में बायोमैट्रिक लॉकिंग और अनलॉकिंग सिस्टम दिया गया है. ऐप में TOTP सिस्टम दिया गया है. इसके जरिए ऑटोमैटिकली टेम्परेरी पासवर्ड जनरेट होगा. इस ऐप के जरिए यूजर्स अपना प्रोफाइल भी अपडेट कर सकेंगे. इस ऐप के बाद अब यूजर्स को आधार कार्ड की हार्ड कॉपी अपने साथ रखने की जरूरत नहीं होगी.

Tags: Aadhaar Card, Aadhar card, Business news in hindi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)