e0a4ace0a4bfe0a4a8e0a4be e0a4b9e0a587e0a4b2e0a4aee0a587e0a49f e0a4b2e0a497e0a4bee0a48f e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4b8e0a58de0a49f

नालंदा3 घंटे पहले

पटना के एक इंजीनियरिंग छात्र ने बनाया कई खूबियों वाला हेलमेट।

नालंदा में इंजीनियरिंग के छात्र ने एक नायाब हेलमेट का निर्माण किया। इस हेलमेट की ख़ासियत है कि इसे लगाए बिना आपकी बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी। वहीं, इस हेलमेट के कारण बाइक चोरी के मामलों में कमी आएगी। इसका निर्माण पटना जिले के रहने वाला राजा कुमार ने किया। वह हाजीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में थर्ड सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा। पढ़ाई के दौरान ही उसने इस तकनीक का इजात किया। वहीं, बुधवार को नालंदा यातायात पुलिस की मदद से बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर लोगों को इस हेलमेट की खासियत और तकनीक के संदर्भ में जानकारी दी गई।

दरअसल, इस हेलमेट के अंदर एक चिप सेट किया गया है। इस चिप के साथ ही एक डिवाइस को बाइक में जोड़ा गया है। बाइक में तीन तरह की खूबियां उपलब्ध है। डूप्लीकेट चाभी से बाइक ऑपरेट नहीं होगी। अगर कोई व्यक्ति शराब का सेवन कर बाइक चलाना चाहेंगे तो हेलमेट में लगे सेंसर के कारण बाइक अपने आप बंद हो जाएगा। ट्रिपल लोडिंग होने पर बाइक में लगा डिवाइस स्टार्ट ही नहीं होने देगा। इन सभी खूबियों को परिवहन विभाग के द्वारा खूब सराहा जा रहा।

अगर कोई व्यक्ति शराब का सेवन कर बाइक चलाना चाहेंगे तो हेलमेट में लगे सेंसर के कारण बाइक अपने आप बंद हो जाएगा।

अगर कोई व्यक्ति शराब का सेवन कर बाइक चलाना चाहेंगे तो हेलमेट में लगे सेंसर के कारण बाइक अपने आप बंद हो जाएगा।

इस हेलमेट की प्रदर्शनी अंतरराष्ट्रीय आईएनएक्स गोवा में 17 से 19 नवंबर तक की जाएगी। इस प्रदर्शनी में 30 देशों के होनहार छात्र अपने अपने खास यंत्रो के साथ शामिल होगें। खास खूबियों वाला या हेलमेट मात्र 15 सौ से 2 हजार रुपए में ही उपलब्ध है।

READ More...  लालू प्रसाद का पूरा शरीर लॉक, बॉडी मूवमेंट नहीं:दिल्ली पहुुंचने के बाद तेजस्वी ने दी पूरी जानकारी, लालू प्रसाद के शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर, दवा के ओवरडोज से स्थिति बिगड़ी थी

प्रदर्शनी के मौके पर यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर आम लोगों को इस खास हेलमेट की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी लगाया गया। ऐसे हेलमेट के धारण से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी तो वहीं बाइक चोरी के मामले में भी अकुंश लगेगी।

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)