मुंबई: बिपाशा बसु (Bipasha Basu) आज अपना बर्थडे सेलिब्रटे कर रही हैं. इस खास मौके पर उन्हें फ्रेंड्स और फैमिली की ओर से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं. बिपाशा ने इस मौक पर अपना एक प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया है. लेकिन इसके साथ ही जो इस दिन के लिए सबसे खास है वो है उनके पति करण सिंह ग्रोवर का रोमांटिक पोस्ट. करण ने बेहद रोमांटिक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपनी लव लेडी को बर्थडे विश किया है.
बिपाशा बसु आज अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. साल 2001 में फिल्म ‘अजनबी’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली बिपाशा हाल ही में मां बनी हैं. ऐसे में वह भले ही अपने काम को लेकर ज्यादा चर्चा में ना हों लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वह हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब एक्ट्रेस के बर्थडे के दिन उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने उन पर दिल खोलकर प्यार लुटाया है और एक रोमांटिक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिस पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं.

(फोटो साभार: [email protected])
करण सिंह ग्रोवर ने अनोखे अंदाज में किया विश
हाल ही में करण सिंह ग्रोवर ने अपनी लव लेडी के बिपाशा के बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारा सा नोट शेयर किया है. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘आपको बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं. मेरा प्यार, @bipashabasu आपकी जिंदगी का हर लम्हा खुशियों से भरा रहे. गुजरने वाले हर दिन के साथ आप खूब सफलता पाए. दिन के साथ बढ़ती रहे. आपका हर सपना सच हो. आज मेरे लिए साल का सबसे बेहतरीन दिन है. जितना बयां कर पा रहा हूं आपको उससे भी ज्यादा प्यार करता हूं. हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बेबी लव. मेरे लिए तुम सब कुछ हो. ‘ इस पोस्ट पर बिपाशा ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट है हमारी बेटी देवी. मुझे इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया.
बिपाशा बसु ने भी किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
बिपाशा के बर्थडे पर फैंस भी करण सिंह ग्रोवर की पोस्ट पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. खुद बिपाशा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ एक खूबसूरत वीडियो शेयर की है. जिस पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो खूबसूरत बिपाशा. हम आपकी खुशियों के लिए दुआ करते हैं. एक अन्य यूजर्स ने भी बिपाशा को बर्थडे विश किया है. शेयर की गई वीडियो में बिपाशा अपनी बेटी देवी के साथ नजर आ रही हैं. जिसमें बिपाशा के होठ और बेटी देवी के पैर ही दिखाई दे रहे हैं. इसके कैप्शन में लिखा ‘ ईश्वर ने मुझे सबसे अच्छा तोहफा दिया है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bipasha basu, Karan Singh Grover
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 19:28 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)