
कासरगोड: केरल में विषाक्त भोजन के संदिग्ध मामले में 20 वर्षीय एक युवती की कथित रूप से स्थानीय होटल से मंगाए गए बिरयानी की एक किस्म ‘कुझिमंथी’ के सेवन के बाद शनिवार को मृत्यु हो गई. पुलिस ने बताया कि पेरूंबाला निवासी अंजू श्रीपार्वती ने कुझिमंथी का सेवन किया था, जिसे उसने 31 दिसंबर को कासरगोड में रोमांसिया नामक एक रेस्तरां से ऑनलाइन मंगाया था और उसके बाद उसका उपचार हो रहा था. पुलिस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा, ‘युवती के माता-पिता ने इस संबंध शिकायत की, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.’
खाना खाकर बीमार पड़ी युवती का कासरगोड के एक निजी अस्पताल में उपचार हो रहा था, जहां से उसे कर्नाटक के मंगलुरु में एक अन्य अस्पताल ले जाया गया, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस बीच, राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने घटना के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं. जॉर्ज ने पथनमथिट्टा में संवाददाताओं से कहा कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त को घटना के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि विषाक्त भोजन के आरोपी होटलों का लाइसेंस खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम (FSSA) के तहत रद्द किया जाएगा.
क्या आप भी चिकन को पकाने से पहले धोते हैं? अगर हां, तो हो जाएं सावधान, खतरे में पड़ सकती है जिंदगी
इस हफ्ते की शुरुआत में कोट्टायम मेडिकल कॉलेज की एक नर्स की कथित तौर पर कोझिकोड में एक भोजनालय से खाना खाने के बाद मौत हो गई थी. नर्स रेशमी राज (33) ने यहां के होटल पार्क से अरबी चिकन डिश ‘अल फहम’ का ऑर्डर दिया था. खाना खाने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई थी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. बाद में उसी होटल में खाना खाने वाले 20 अन्य लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज हुआ. इस घटना के बाद केरल के खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए 40 होटलों को बंद करा दिया, 62 पर जुर्माना लगाया और राज्यभर में छापेमारी के बाद 28 अन्य होटलों को चेतावनी दी गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Food, Kerala, Kerala News
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 15:02 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)