पटना. बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बिहार के एक कार्यपालक अभियंता के नई दिल्ली और पटना स्थित ठिकानों पर छापे मारे हैं. EOU के छापे में इंजीनियर के पास अकूत संपत्ति होने का पता चला है. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानों पर छापे से भवन निर्माण विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आरोपी इंजीनियर के पास संपत्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पास दिल्ली में 5 और पटना में 1 फ्लैट होने का पता चला है. इसके अलावा मेरठ में जमीन खरीदने के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. ईओयू ने रविवार को आरोपी इंजीनियर के ठिकानों पर छापे मारे थे.
जानकारी के अनुसार, भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सह रेजिडेंट इंजीनियर फिरोज आलम के दिल्ली और पटना के 5 ठिकानों पर एक साथ रेड किया गया. फिरोज आलम नई दिल्ली में बिहार भवन, बिहार निवास एवं बिहार सदन के प्रभारी के तौर पर कार्यरत हैं. छापेमारी में फिरोज आलम के पास नई दिल्ली में 5 और पटना में 1 फ्लैट होने का खुलासा हुआ है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी जमीन खरीदने के कागजात जब्त किए गए हैं. दिल्ली में सुखदेव विहार स्थित आवास से 1.43 लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में आभूषण मिले हैं. प्रारंभिक जांच में फिरोज आलम के पास आय से 91.08 प्रतिशत अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली है.
सोनपुर रेल प्रबंधक कार्यालय पर CBI की छापेमारी, सीनियर DOM सचिन मिश्रा हिरासत में लिये गये

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानों पर छापे में करोड़ों की संपत्ति का पता चला है. (न्यूज 18 हिन्दी)
फ्लैट और जमीन के कागजात
ईओयू की मानें तो इंजीनयर फिरोज़ आलम ने नई दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी में अपने और पत्नी के नाम पर 1.30 करोड़ रुपये में फ्लैट खरीदा. साथ ही फिरोज ने पत्नी के नाम पर नूर नगर एक्सटेंशन, जामिया नगर में 1 फ्लैट और अपने भाई के नाम से पटना के समनपुरा में पासपोर्ट ऑफिस के पास 1 फ्लैट खरीदा है. छानबीन के दौरान दिल्ली के जौहरी फार्म में 2 फ्लैट और दिल्ली के शाहीन बाग में भी फ्लैट होने की जानकारी मिली है. इसके अलावा दिल्ली स्थित कार्यालय से छापेमारी में मेरठ में भूखंड खरीदने के सबूत मिले हैं.
बना रखी थी फर्जी कंपनी
कार्यालय में भतीजे का पासबुक, भाई के इलाज में 1 लाख रुपये खर्च होने के कागजात के अलावा भाभी का हस्ताक्षरित सादा कागज भी बरामद किया गया है. फिरोज के पास सात लाख रुपये की मारुति इग्निस कार और पत्नी के पास 8.20 लाख रुपये की टोयोटा इटीयोस कार भी है. इसके अलावा भतीजे के नाम पर सियाज कार खरीद कर बिहार निवास में किराए पर चलाने की भी जानकारी मिली है. आरोप है कि फिरोज आलम ने काली कमाई छिपाने के लिए फर्जी कंपनी और फर्म भी बनाई हुई थी. बता दें कि फिरोज आलम मूल रूप से झारखंड के पलामू के निवासी हैं. अप्रैल, 1991 को सरकारी सेवा में योगदान दिया था. नई दिल्ली में पदस्थापना के पहले वह दरभंगा, बिहार शरीफ जैसी जगहों पर अपनी सेवाएं दे चुके थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Patna News Update
FIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 07:26 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)