e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a4ace0a58de0a4b0e0a588e0a4a1e0a4aee0a588e0a4a8 e0a495e0a580 e0a4a6e0a4bf
e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a4ace0a58de0a4b0e0a588e0a4a1e0a4aee0a588e0a4a8 e0a495e0a580 e0a4a6e0a4bf 1

पटना. बिहार क्रिकेट के लिए 25 जनवरी, बुधवार का दिन ऐतिहासिक है. बिहार की टीम इस दिन रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल में उतरी है. सामने है मणिपुर की टीम. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा और प्लेट ग्रुप फॉर्मेट के इतिहास में पहला मौका है, जब बिहार फाइनल में पहुंचा है. बिहार ने इस ऐतिहासिक दिन की शुरुआत भी धमाकेदार की है. उसने मैच के पहले ही दिन 4 विकेट पर 392 रन ठोक दिए. बिहार को इस मजबूत स्थिति में सकीबुल गनी (Sakibul Gani) और बिपिन सौरभ (Bipin Saurabh) की अहम भूमिका रही. सकीबुल गनी 191 और बिपिन सौरभ 117 रन पर नाबाद हैं.

बिहार और मणिपुर के बीच बुधवार को मोईन उल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप फाइनल (Ranji Trophy Final plate Group) शुरू हुआ. बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. उनके बल्लेबाजों ने इस फैसले को सही साबित करते हुए पहले ही दिन 4 विकेट पर 392 रन बना लिए. मेजबान बिहार की ओर से सकीबुल गनी ने 191 रन की बेमिसाल पारी खेली.

आपके शहर से (पटना)

बिहार
पटना

बिहार
पटना

सकीबुल गनी ने यह पारी तब खेली जब बिहार की टीम 55 रन पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए सकीबुल ने बिपिन सौरभ के साथ पांचवें विकेट के लिए 286 रन की पार्टनरशिप की. सकीबुल ने अपनी पारी में 27 चौके और 2 छक्के जमाए. बिपिन ने12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 117 रन की नाबाद पारी खेली.

READ More...  शाहीन अफरीदी भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया रवाना, फोटो शेयर कर जताया आभार

341 रन की पारी खेल चुके हैं सकीबुल
यह पहला मौका नहीं है जब सकीबुल गनी ने बिहार के लिए बेशकीमती पारी खेली है. 23 साल के सकीबुल ने अपने छोटे से फर्स्ट क्लास करियर में 74.84 की औसत से रन बनाए हैं. उनके आंकड़े ऐसे हैं कि उन्हें बिहार का डॉन ब्रैडमैन भी कहा जा सकता है. अपना 10वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे सकीबुल गनी का सर्वोच्च स्कोर 341 रन है.

क्या है एलीट और प्लेट ग्रुप
रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप का फाइनल जीतने वाली टीम टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. उसे सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी. बता दें कि बीसीसीआई ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का स्तर सुधारने के लिए रणजी ट्रॉफी को दो हिस्सों में बांटा है. एक एलीट और दूसरा प्लेट ग्रुप.

जब पटना में खेला गया ODI वर्ल्ड कप का मैच
क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि बिहार की टीम पिछले कई साल से भले ही भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा नाम ना हो. लेकिन यही टीम 1976 में रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेल चुकी है. 1990 के दशक में पटना में इंटरनेशनल मैच भी खेले जा चुके हैं. इनमें 1996 में खेले गए वर्ल्ड कप का मैच भी शामिल है.

Tags: Cricket, Ranji Trophy

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)