e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a495e0a588e0a4ace0a4bfe0a4a8e0a587e0a49f e0a495e0a580 e0a4ace0a588e0a4a0e0a495 16 e0a48fe0a49ce0a587

पटना2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर लगी। - Dainik Bhaskar

कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर लगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार मंत्रिमंडल की बैठक की गई। आज की कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर लगी। इस कैबिनेट की बैठक में तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य विभाग के लिए कई फैसले लिए गए। इस कैबिनेट में स्वास्थ्य विभाग के लिए 7990 पदों का सृजन किया गया। छपरा और समस्तीपुर में नये मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव पास किया गया है। इसके अलावे सदर अस्पतालों में ड्रेसर के पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। छपरा मेडिकल कॉलेज के लिए 423 नये पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

कैबिनेट की बैठक में बिहार के 35 सदर अस्पतालों में ड्रेसर के अतिरिक्त पदों के सृजन की आवश्यकता को देखते हुए कुल 210 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई हैं। इससे राज्य की आम जनता को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। राज्य सरकार को ड्रेसर के इन 210 पदों के सृजन से हर साल 7 करोड़ 35 लाख 30160 रुपये का अतिरिक्त व्यय होगा।

समस्तीपुर और छपरा में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति

नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली इस बैठक में समस्तीपुर में राम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल की स्थापना की स्वीकृति दी गई है। इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी। इसके लिए 135 गैर शैक्षणिक पद तथा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के लिए 288 यानी कुल 423 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। अस्पतालों में क्रिटिकल केयर मेडिसिन एवं ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग का सृजन एवं शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों के सृजन की मंजूरी दी गई है।

READ More...  MP से 16 KG सोना लूट में पटना का पीयूष:जिस SVU से भागे थे लुटेरे...उस पर पटना का नंबर; आज DTO पहुंचेगी MP पुलिस

इस आलोक में 17 सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में 2673 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। इस पर कुल 137 करोड़ 78 लाख रुपए का खर्च आयेगा। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल छपरा में 100 एमबीबीएस छात्रों के नामांकन की मान्यता के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के मानक के अनुरूप शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों के लिए 135 पद तथा अस्पताल के लिए 288 पद यानी कुल 423 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

बिहार औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला को 23 करोड़ का राज्यांश

बिहार औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला अगम कुआं में विभिन्न कोटि के 39 पदों के सृजन एवं 3 पदों के प्रत्यर्पण के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई है। औषधि नियंत्रण प्रशासन के क्षेत्रीय कार्यालयों को दूर करने के लिए भारत सरकार द्वारा 34 करोड़ 75 लाख की राशि उपलब्ध कराई गई है। इसके आलोक में राज्य सरकार द्वारा 23 करोड़ का राज्यांश दिया गया है, यानी कुल राशि 57 करोड़ 89 लाख उपलब्ध हैं। बिहार औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला अगम कुआं को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से तकनीकी कर्मी संवर्ग नियमावली 2019 का गठन किया गया है। नए नियमावली के गठन के बाद कुछ नए पदों के सृजन की आवश्यकता है। औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला के पूर्व से सृजित 3 पद की वर्तमान में आवश्यकता नहीं रह गई है। ऐसे में उन तीनों पदों को प्रत्यर्पित किया जाता है। आगे अन्य पदों के सृजन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय में 3990 फ्लोटिंग पद स्वीकृत

मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय से पीजी डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्रों से बंध पत्र के अधीन 3 वर्षीय अनिवार्य सेवा हेतु 3990 फ्लोटिंग पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। इससे राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में इन्हें सीनियर रेजिडेंट, ट्विटर एवं अन्य चिकित्सा संस्थान में विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में नामित किया जाएगा। सृजित कुल 3990 पद पर 3 वर्ष के लिए एक तिहाई की संख्या में विभक्त होंगे। पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के मानक के अनुसार गाइनेकोलॉजिकल समेत 10 विभागों का सृजन किया गया है। उनके लिए शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कुल 229 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

READ More...  कुढ़नी उपचुनाव में वीआईपी प्रत्याशी पर उठे सवाल:पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा - सिंडीकेट बनाकर कर रहे समर्थन, भूमिहार-ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट करेगी कार्रवाई

एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर लागू वैट दर 29% से घटकर 4%

बिजली के दोनों वितरण कंपनियों को एटी एंड सी लॉसेस मद में उपलब्ध कराई गई राशि के अलावे 3183 करोड रुपए की अनुदान की स्वीकृति एवं स्वीकृत राशि किस्तों में वित्त विभाग की अनुमति से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से सीधे नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन को भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। गया हवाई अड्डे से बिक्री होने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर लागू वैट दर को 29% से घटाकर 4% किए जाने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से गया हवाई अड्डा से बिक्री होने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर वैट की दर 29% की बजाय 4% की दर से भुगतान होगा। इससे गया हवाई अड्डे पर न केवल विमान की आवाजाही की संख्या में बढ़ोतरी होगी बल्कि इंधन की खपत में भी वृद्धि होगी।

ब्रजकिशोर सदानंद को सेवा से बर्खास्तगी संबंधित दंड को बरकरार

कैबिनेट की बैठक में नगर पालिका आम चुनाव 2020 संपन्न कराने के लिए 62 करोड़ 18 लाख की अग्रिम राशि की स्वीकृति दी गई है। इससे नगरपालिका आम चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सकेगा। रीजनल साइंस सेंटर गया को बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी को हस्तांतरित किया गया है। इसका अनुश्रवण एवं संचालन बिहार काउंसिल आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा किए जाने का निर्णय लिया गया है। बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ब्रजकिशोर सदानंद को सेवा से बर्खास्तगी संबंधित दंड को बरकरार रखा गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान का गया में नवनिर्मित प्रशिक्षण संस्थान के संचालन के लिए होने वाले व्यय 15 करोड़ की स्वीकृति बिहार आकस्मिकता निधि से दी गई है। व्यवहार न्यायालय गया के अंतर्गत न्यायिक आवासीय परिसर में 20 यूनिट 4 ब्लॉक आवास एवं कम्युनिटी सेंटर के निर्माण के लिए 46 करोड़ 28 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। इस योजना पर 60 परसेंट केंद्रों एवं 40 परसेंट राज्यांश होगा।

READ More...  ठंड से 2 की मौत...31 दिसंबर तक स्कूल बंद:भागलपुर में 6 डिग्री तक गिरा पारा; कुहासे के साथ कनकनी भी बढ़ी

12 जिलों में छात्राओं के लिए हॉस्टल का होगा निर्माण

बिहार के कैमूर, सुपौल, पूर्वी चंपारण, सिवान, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, शेखपुरा, गोपालगंज, बेगूसराय, भोजपुर एवं बक्सर में 520 आसन वाले 11 अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आवासीय प्लस टू विद्यालय के भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इन 12 जिलों के लिए प्रति विद्यालय 46 करोड़ 35 लाख 28000 की लागत से कुल 556 करोड़ 23 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इस योजना से 12 जिलों में प्रति स्कूल 520 छात्राओं के पढ़ने, रहने के लिए विद्यालय भवन छात्रावास भवन का निर्माण कराया जा सकेगा। इससे कुल 6240 छात्राएं लाभान्वित होंगी।

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)