e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a49be0a4bfe0a49fe0a4aae0a581e0a49f e0a498e0a49fe0a4a8e0a4bee0a493e0a482 e0a495e0a587 e0a4ace0a580
e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a49be0a4bfe0a49fe0a4aae0a581e0a49f e0a498e0a49fe0a4a8e0a4bee0a493e0a482 e0a495e0a587 e0a4ace0a580 1

पटना-नालंदा: बिहार के 23 जिलों में बुधवार को छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच नगरपालिका चुनाव संपन्न हो गया और 57.17 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. पटना नगर निगम (पीएमसी) समेत 17 नगर निगमों, दो नगर परिषदों और 49 नगर पंचायतों में सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ. हालांकि, नालंदा जिले के पटेल नगर इलाके में मतदान केंद्र संख्या 27 के पास दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. समर्थकों ने एक-दूसरे पर पथराव किया जिसमें कुछ लोगों को चोटें आईं. नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति पर तत्काल काबू पाया गया. जिले में मतदान के दौरान कथित गोलीबारी की घटना भी सामने आई है.

राज्य के 23 जिलों में 11,127 से अधिक उम्मीदवारों ( 5154 पुरुष और 5973 महिला) के राजनीतिक भाग्य का फैसला आज ईवीएम मे सील हो गया. राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) दीपक प्रसाद ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि सबसे अधिक मतदान खगड़िया में 68.39 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि सुपौल 67.39 फीसदी, अररिया में 67.37 फीसदी, पूर्णिया में 66.83 फीसदी, गया में 65.22 फीसदी, भोजपुर में 63.17 फीसदी मतदान हुआ. प्रसाद के अनुसार सबसे कम 39.17 प्रतिशत मतदान राज्य की राजधानी पटना में हुआ. उन्होंने कहा, ‘महिला मतदाताओं का कुल मतदान 59.62 प्रतिशत रहा, जबकि केवल 54.72 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.’

ये भी पढ़ें- ‘आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएं’- बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने दिया आदेश

आपके शहर से (पटना)

बिहार
पटना

बिहार
पटना

READ More...  India Post GDS Result 2023 Date: भारतीय डाक GDS रिजल्ट को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगा जारी

प्रसाद ने कहा, ‘राज्य में मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा. कटिहार में एक मतदान केंद्र पर बिजली कटने से चंद मिनट के लिए मतदान बाधित हुआ. मतदान केंद्रों से नियंत्रण को कुल 15 शिकायतें मिलीं. पुलिस ने चुनावी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 186 व्यक्तियों (अपराह्न 3 बजे तक) को गिरफ्तार किया और 50 वाहनों को जब्त किया. साथ ही अधिकारियों ने राज्य में विभिन्न स्थानों से 78,110 नकद रुपये और दो लीटर शराब भी जब्त किए.’ उन्होंने बताया कि टीम द्वारा प्रखंड, जिला एवं आयोग स्तर पर बनाये गये नियंत्रण कक्ष में वेबकास्ट की लगातार निगरानी की जा रही थी. परिणाम 30 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

Tags: Bihar latest news, Municipal elections, PATNA NEWS

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)