पटना8 मिनट पहले
केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में प्रदर्शन अब उग्र हो चला है। 13 जिलों में प्रदर्शन की आग फैल चुकी है। ट्रेनों को फूंका गया। ट्रैक को नुकसान पहुंचाया गया। रेलवे संपत्ति को भी तोड़ा गया। कई यात्री ट्रेनों के भी शीशे तोड़े गए। नावादा में तो बीजेपी ऑफिस में ही आग लगा दी। 15 तस्वीरों में हम आपको इस प्रदर्शन की पूरी कहानी बता रहे हैं।

नवादा में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी ऑफिस में आग लगा दी।

छपरा में ट्रेन की पूरी बोगी को ही फूंक दिया।
योजना के विरोध में युवाओं ने बुधवार को भी मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, आरा, बक्सर और बेगूसराय में प्रदर्शन किया था। मुजफ्फरपुर में सेना भर्ती बोर्ड कार्यालय के पास 4 घंटे बवाल किया। तोड़फोड़ और आगजनी की।
पुलिस ने हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज किया। वहीं युवाओं ने बक्सर में रेलवे ट्रैक, बेगूसराय और नवगछिया में NH- 31 को एक घंटे जाम किया। गया में सड़क पर आवाजाही रोकी।

छपरा में ट्रेन में प्रदर्शनकारी छात्रों ने आग लगा दी।

आरा स्टेशन पर स्कूटी में आग लगाकर फेंक दिया।

आरा स्टेशन पर दुकान में लूट की गई।

मुंगेर में आगजनी और जाम कर दिया।

खगड़िया में आक्रोशित छात्र ट्रैक पर उतर आए।

सोनपुर में सड़क जाम और आगजनी की।

रेलवे ट्रैक पर सीवान में आगजनी करते छात्र।

छपरा में आक्रोशित छात्रों ने बस में की तोड़फोड़।

छपरा में छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी।

सहरसा रेलवे ट्रैक पर पुशअप कर विरोध जताया।

मुंगेर में ट्रक खड़े कर सड़क को जाम कर दिया।

खगड़िया में प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठ गए।

डुमरांव स्टेशन में ट्रेन के एसी कोच के शीशे तोड़े।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)