छपरा4 घंटे पहले
बिहार में उपद्रवियों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार के 12 जिलों में 14 सोशल मैसेजिंग साइट से मैसेज को बंद करने का आदेश जारी किया है। गृह विभाग बिहार सरकार द्वारा जारी प्रपत्र के अनुसार 17 जून से 19 जून तक बंद किया जाएगा। इनमें फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप समेत 14 एप शामिल है।
इन जिलों में बंद रहेगी सेवा
कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण
इन सोशल नेटवर्किंग साइट को किया गया बंद
- फेसबुक
- ट्विटर
- व्हाट्सएप
- क्यू क्यू
- वी चेट
- क्यूज़ोन
- ट्यूबलर
- गूगल +
- बैदू
- स्काइप
- वाइबर
- लाइन
- स्नैपचैट
- पिनट्रेस्ट

खबरें और भी हैं…
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)