e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a49c e0a495e0a4b9e0a4bee0a482 e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b9e0a581e0a486
  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Former CM Jitan Ram Manjhi Said My Parents Used To Drink Alcohol, The Country’s Fourth Food Opened In The Lab

बिहार7 घंटे पहले

मेरे मां-बाप शराब पीते थे…मेरे घर में शराब बेचा जाता था…लेकिन मैं शराब को छूता तक नहीं हूं। ये कहना है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का। उन्होंने ने स्वीकार किया कि उनके घर में शराब का व्यवसाय होता था और उनके माता-पिता शराब पीते थे।

उन्होंने कहा, ‘घर में शराब पीने और पिलाने का माहौल था। लेकिन, मैं शराब तक छूता नहीं था। वहां कोई शराबबंदी नहीं थी। लेकिन, मेरी इच्छा शराब पीने की नही हुई तो मैंने शराब नहीं पिया।’ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ये बातें HAM की किशनगंज में हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कही। जब उनसे ये पूछा गया कि शराबबंदी बिहार में सफल है या नही। पढ़ें पूरी खबर…

महागठबंधन सम्मेलन आज

संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर पटना के बापू सभागार में आज यानी रविवार को महागठबंधन (राजद और लेफ्ट पार्टियां) की ओर से महागठबंधन प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सीपीआई के डी. राजा, सीपीएम के सीताराम येचुरी और भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्या सहित महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। कांग्रेस के नेताओं को इससे अलग रखा गया है। कांग्रेस का कहना है कि उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया और राजद का कहना है कि आमंत्रण देने के बावजूद कांग्रेस नहीं आ रही है। पढ़ें पूरी खबर…

लैब में सभी किस्म के फूड आइटम के जांच की होगी व्यवस्था।

लैब में सभी किस्म के फूड आइटम के जांच की होगी व्यवस्था।

देश का चौथा फूड लैब बिहार में खुला

बिहार के व्यापारियों को अब फूड आइटम्स की जांच के लिए बंगाल के चक्कर नहीं लगाने होंगे। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) का चौथा फूड लैब बिहार के रक्सौल में रविवार से शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसका उद्घाटन किया। बिहार से पहले तीन लैब कोलकाता, गाजियाबाद और मुंबई में थे। लैब के अधिकारियों के मुताबिक लैब में पेय पदार्थों के सैंपल की मानक के अनुरूप जांच होगी। यहां सब्जी, फल, गेहूं, चावल के अलावा तेल और अन्य लिक्विड पदार्थों की भी जांच की जा सकेगी। पढें पूरी खबर…

किंग कोबरा ने इंडियन कोबरा को अपना निवाला बना लिया।

किंग कोबरा ने इंडियन कोबरा को अपना निवाला बना लिया।

READ More...  अब दिल्ली में होगा लालू यादव का इलाज!:एयर एंबुलेंस से ले जाएगा परिवार; 3 दिन से पारस अस्पताल के ICU में हैं भर्ती

6 फीट के किंग कोबरा ने इंडियन कोबरा को निगला

बगहा में किंग कोबरा ने दूसरे इंडियन कोबरा को अपना निवाला बना लिया। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के हॉस्पिटल कॉलोनी से आया एक 6 फीट लंबे कोबरा तकरीबन उतने ही लंबे इंडियन कोबरा को निगल गया। जब तक वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंचती तब तक एक सांप ने दूसरे को अपना भोजन बना लिया था। वन कर्मियों की टीम ने पकड़ने के लिए काफी जद्दोजहद की लेकिन पकड़ नहीं सके। पढ़ें पूरी खबर…

e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a49c e0a495e0a4b9e0a4bee0a482 e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b9e0a581e0a486 2

कर्ज में डूब गई एक ही परिवार की 5 जिंदगियां!

समस्तीपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की लाश घर के अंदर मिली है। सभी के शव के छत से लटके मिले। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। कुछ लोग इसे खुदकुशी बता रहे तो कुछ हत्या का शक जता रहे हैं। मामला विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिणी गांव का है। रविवार सुबह जब पड़ोसियों ने घर के अंदर देखा तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद आसपास के लोग वहां जुट गए। पुलिस को बुलाया गया। स्थानीय लोग परिवार के कर्ज में डूबे होने की बात भी कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर…

e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a49c e0a495e0a4b9e0a4bee0a482 e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b9e0a581e0a486 1

मुजफ्फरपुर में जिंदा जला ड्राइवर

मुजफ्फरपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हाइवा ट्रक का ड्राइवर जिंदा जल गया। आग लगाने से हाइवा और तीन घर भी जलकर राख हो गए। जिंदा जलते ड्राइवर का वीडियो भी सामने आया है। ड्राइवर सीट पर बैठा हुआ था। उसके शरीर मे आग लग गई। वह गेट खोलकर बचने के लिए भागा लेकिन आग से पूरी तरह जल गया। चंद सेकेंड में उसकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर…

e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a49c e0a495e0a4b9e0a4bee0a482 e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b9e0a581e0a486 2

पटना में जानलेवा स्टंटबाजी

READ More...  भारत-चीन विवाद के बाद बिहार सरकार की बढ़ी चिंता:पहली बार दलाई लामा की सुरक्षा में ATS की तैनाती, 50 हजार से अधिक श्रद्धालु भी होंगे शामिल

पटना से स्टंटबाजी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें 2 लड़के एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर स्टंट कर रहे हैं। वो रॉन्ग साइड से सड़क पर आते हैं और स्पीड से स्कूटी सवार दंपति को उड़ा देते हैं। इस स्टंटबाजी में स्कूटी सवार दंपती घायल हैं। आसपास मौजूद लोगों ने सभी को उठाया और अस्पताल पहुंचाया। पढ़ें पूरी खबर…

e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a49c e0a495e0a4b9e0a4bee0a482 e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b9e0a581e0a486 3

बिहार में UPSC प्री एग्जाम

बिहार में आज दो पालियों में UPSC प्री एग्जाम सम्पन्न हुआ। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से तो दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से हुई। पटना में कुल 90 सेंटर बनाए गए थे। सभी 90 सेंटर पर CCTV कैमरा के साथ जैमर लगाया गया था। अभ्यर्थियों की भीड़ सुबह 9 बजे से ही लगने लगी। इस बार सख्ती मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को लेकर है। इसके लिए पटना के परीक्षा शुरू होने से पहले ही 28 जोनल मजिस्ट्रेट और पदाधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया था। परीक्षा में नकल ना हो इसके लिए अलग-अलग जोन बनाकर अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। पढ़ें पूरी खबर…

e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a49c e0a495e0a4b9e0a4bee0a482 e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b9e0a581e0a486 3

सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि का अनोखा अंदाज

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को मानसा में गोली मारकर कर दी गई थी। इसके बाद से पूरे देश सहित विदेशों में उनके फैंस में शोक की लहर है। लोग अलग-अलग तरीके से गायक मूसेवाला को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसी ही एक तस्वीर बिहार के छपरा से आई है। छपरा के 6 युवकों ने अपने चहेते सिंगर को श्रद्धांजलि देते हुए अपने हाथ पर सिद्धू मूसेवाला का टैटू बनवाया है। युवकों ने छपरा टैटू स्टूडियो में सिंगर का फेस टैटू अपने हाथ पर बनवाया है। दरअसल, टैटू आर्टिस्ट भी सिद्धू मूसेवाला का बड़ा फैन है। इसलिए जो भी युवा सिंगर की याद में फेस टैटू बनवाने वहां पहुंच रहे हैं, उनका टैटू वो मुफ्त में ही बना रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a49c e0a495e0a4b9e0a4bee0a482 e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b9e0a581e0a486 4

फिर भट्ठी-सा तप रहा बिहार, पारा 45 के पार

READ More...  मुजफ्फरपुर में भीड़ का अमानवीय चेहरा:बवाल के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर किया हमला, बोलेरों में की तोड़फोड़, दो जवान घायल

बिहार का मौसम भी अजब हो गया है। कहीं भारी बारिश तो कहीं प्रचंड धूप हो रही है। राज्य का अधिकतम तापमान 45 डिग्री पार हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में पूर्णिया सहित राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया है। बारिश के साथ ही गर्मी को लेकर भी अलर्ट है। मौसम विभाग ने मानसून आने तक राज्य में ऐसे ही बारिश के बीच कड़ी धूप वाले मौसम का पूर्वानुमान जताया है। पूर्वानुमान है कि 12 जून के बाद राज्य का मौसम थोड़ा ठंडा होगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)