- Hindi News
- Local
- Bihar
- Sitamarhi
- Youth Injured By Stabbing With Knives, Police Accused Of Removing Nupur Sharma’s Name From FIR
सीतामढ़ी3 मिनट पहले
-
कॉपी लिंक
- वीडियो
राजस्थान और महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में नूपुर शर्मा के समर्थक पर हमला हुआ है। सीतामढ़ी के अंकित झा को नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर चाकू मार दिया गया। बाजार में दौड़ा-दौड़कर अंकित पर 6 बार चाकू से हमला किया गया। अंकित की हालत गंभीर है। दरभंगा के DMCH के ICU में उसका इलाज चल रहा है। अंकित का चाकू लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है।
खबर को पूरा पढ़ने से पहले पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय जरूर दीजिए।
पुलिस पर मामला दबाने का आरोप
मामला 16 जुलाई का बताया जा रहा है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत तब ली जब उन्होंने शिकायत से नूपुर का जिक्र हटाया। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। एसपी का कहना है कि पीड़ित और आरोपी नशा कर रहे थे। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। नूपुर शर्मा से जुड़े किसी विवाद से एसपी ने इनकार किया है।
5 लोगों को बनाया गया आरोपी
पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि परिजनों ने पहले जो शिकायत की थी, उसमें नुपूर शर्मा मामले का जिक्र था। पुलिस ने इसे बदलने को कहा, शिकायत से नुपूर शर्मा का जिक्र हटाने के बाद ही FIR दर्ज की गई। इस मामले में पुलिस ने नानपुर गांव के गौरा उर्फ मो. निहाल, मो. बिलाल सहित 5 अन्य लोगों को आरोपी बनाया है।

FIR के बाद लगातार परिवार को मिल रही धमकी
अंकित झा नानपुर के बहेरा गांव का रहने वाला है। FIR के बाद लगातार पीड़ित परिवार को धमकी मिल रही है। बताया जा रहा है कि अंकित एक पान की दुकान पर पान खाने गया था। इसी दौरान नूपुर शर्मा का वीडियो मोबाइल में देख रहा था।
मोहम्मद बिलाल सहित 3 लोग पान की दुकान पर आए और नूपुर शर्मा का वीडियो मोबाइल पर देखते ही गुस्सा हो गए। युवकों ने पहले अंकित के चेहरे पर सिगरेट का धुंआ उड़ाया। इसके बाद गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर अंकित के दाहिने तरफ कमर के पास चाकू से तीनों ने हमला कर दिया।
नूपुर को कुछ हुआ तो झेल नहीं पाओगे:आरा में हाथ में टार्च और भगवा झंडा लेकर रातभर झूमे हिंदू युवा
-
15 दिनों में 3 बार ‘सांप’ ने बच्चे को काटा: औरंगाबाद में अजीबोगरीब मामला, अब चौथी बार काटने का डर, बच्चे को घर से निकाला
-
देखिए, बाबा गरीबनाथ का महाशृंगार और आरती: प्रत्येक सोमवारी को अलग-अलग वस्तुओं से किया जाता है भव्य शृंगार, अलौकिक दृश्य देखने उमड़ते हैं हजारों श्रद्धालु
-
बिहार के 90% MLC करोड़पति: सबसे ज्यादा BJP में; 63% एमएलसी पर क्रिमिनल केस, इसमें RJD के 71 और BJP के 69%
-
7वें चरण की शिक्षक बाहली प्रक्रिया जुलाई से हो शुरू: अभ्यर्थियों ने कहा- 15 जुलाई तक रोस्टर क्लियर करना था, पर अब तक कई जिलों से रिक्ति भी नहीं भेजी गई
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)