e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 3 e0a4a6e0a4bfe0a4a8e0a58be0a482 e0a4a4e0a495 e0a4b9e0a58be0a497e0a580 e0a49de0a4ae
e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 3 e0a4a6e0a4bfe0a4a8e0a58be0a482 e0a4a4e0a495 e0a4b9e0a58be0a497e0a580 e0a49de0a4ae 1

हाइलाइट्स

1 सितंबर तक बिहार, उप हिमालयी पश्चिमी बंगाल और दक्षिणी प्रायद्वीप में भारी बारिश का पूर्वानुमान
2 सितंबर के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद
उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां में कमी आएगी

नई दिल्ली. भारत मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 4 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भारी वर्षा होगी जबकि इसी अवधि के दौरान उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां में कमी आएगी. आईएमडी के मुताबिक समुद्र तल पर बना मानसून का ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब चल रहा है. वहीं उत्तरी झारखंड के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण निचले क्षोभमंडल स्तरों पर बना हुआ है. एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में बना हुआ है जिसके प्रभाव से गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है.

इस बार बिहार में बहुत कम बारिश हुई है. कई जिले सूखे का सामना कर रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक बिहार में अच्छी खासी बारिश होने वाली है. आईएमडी के मुताबिक पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है जबकि बिहार में 1 सितंबर तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले पांच दिनों तक छिटपुट स्थानों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान इन स्थानों पर मौसम विभाग ने छिटपुट स्थानों पर आंधी तूफान और बिजली गिरने की आशंका भी जताई है.

READ More...  ज्ञानवापी मस्जिद मामला: केस 1991 वर्शिप एक्ट में आता है या नहीं, फैसला सुरक्षित; पढ़िए कोर्ट में हुई बहस

31 अगस्त से 2 सितंबर के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी आशंका जताई गई है. वहीं कुछ स्थानों पर गरज के साथ छीटें और बिजली गिरने की आशंका है. आईएमडी के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका है.

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश हुई जिससे तापमान में कमी आ गई. वहीं उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में कई दिनों से बारिश का दौर जारी है जिसके कारण वहां का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 1 सितंबर तक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. सरकार ने लोगों को आगाह किया कि वे भूस्खलन वाले क्षेत्रों में न जाएं.

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी अगले कुछ दिनों तक अत्यधिक तेज बारिश होगी. आईएमडी ने कहा है कि 30 और 31 अगस्त को उत्तर आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

Tags: Imd, Rain, UP, बिहार

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)