बिहारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

जहानाबाद में पूर्व विधायक राहुल कुमार की गाड़ी पर बीती रात जानलेवा हमला किया गया है। हमले के वक्त गाड़ी में राहुल की मां पूर्व विधायक शांति शर्मा, उनकी पत्नी, दो बेटियां और परिवार के अन्य लोग सवार थे। घटना की जानकारी आज सुबह राहुल कुमार के पिता पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने दी है।

परिवार के सदस्यों के साथ जगदीश शर्मा।
जगदीश शर्मा के अनुसार यह हमला उनके बेटे राहुल की जान लेने की नियत से किया गया था। लेकिन संयोगवश वो गाड़ी में नहीं थे।

आवास पर जांच के लिए मौजूद पुलिस टीम।
उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात 9 बजे के करीब 10-15 की संख्या में रहे हमलावरों ने घोसी के बीरूपुर के पास गाड़ी को घेर लिया था और लाठी-डंडे एवं ईंट-पत्थरों से हमला किया था। गाड़ी के ड्राइवर की सूझबूझ से सभी बाल-बाल बचे हैं। फिलहाल घोसी थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

पूर्व MLA की गाड़ी,जिसपर हुआ था हमला।
मोतिहारी में 2 कारोबारियों की हत्या
मोतिहारी में बदमाशों ने 2 कारोबारियों की हत्या कर दी। नगर थाना क्षेत्र के टाटा मोटर्स के पास हार्डवेयर व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश 15 लाख लूट कर फरार हो गए। दूसरी घटना नगर थाना की है। यहां ज्ञान बाबू चौक पर फल विक्रेता गोलू की चाकू गोद कर अपराधियों ने हत्या कर दिया। घटना देर रात्रि करीब 12 बजे की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुच शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

नवादा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई।
नवादा में ट्रैक्टर ने मासूम को कुचला
नवादा में गुरुवार रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई। मासूम की पहचान मिथिलेश प्रसाद के 6 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गई। वहीं, घटना जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव के पास घटी। मामले के संबंध में परिजनों ने बताया कि अंकुश घर के बाहर खेल रहा था। ऐसे में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। फिलहाल स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक की पहचान भी कर लिया हैं। मौत की घटना सुनने के बाद परिवार वाले में कोहराम मच गया है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)