बिहार10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एनडीए से राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की प्रस्तावक जदयू होगी। इसमें दिलेश्वर कामत, चंदेश्वर चंद्रवंशी, आलोक कुमार सुमन, सुनील कुमार पिंटू और जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह प्रस्तावक होंगे। 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की थी। इसके बाद जदयू ने द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन दिया था।

24 घंटे में 67 नए केस मिले
कोरोना संक्रमण के मामले राज्य और पटना में लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 67 नए केस मिले हैं। इसमें पटना से 57 केस मिले जबकि अन्य जिलों से 10 संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना गाइड लाइन के पालन करने की अपील की है।
वहीं बुधवार को राज्य में 126 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें पटना में 83 मरीज हैं। पटना में 148 दिन बाद कोरोना के 83 मरीज मिले हैं। इनमें पीएमसीएच और एम्स के एक-एक डॉक्टर भी संक्रमित हुए हैं। इससे पहले चार फरवरी को पटना में 85 मरीज मिले थे। पटना में पॉजीटिविटी रेट बढ़कर 2.40 फीसदी हो गई जबकि राज्य में यह 0.97 फीसदी है। वहीं रिकवरी रेट 98.477 फीसदी है। वहीं राज्य में 126 दिन बाद 126 मरीज संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में 4 साल से लेकर 70 साल की 41 महिलाएं भी संक्रमित हुई हैं। सिविल सर्जन डॉ.विभा कुमारी सिंह के मुताबिक संक्रमित होम आइसोलेशन में है और ठीक हो रहे हैं। पटना एम्स में पहले से भर्ती एक 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। इससे पहले 16 फरवरी को पटना में एक संक्रमित महिला की मौत हुई थी। इसकी पुष्टि डॉ. संजीव ने की।
मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक पर उपद्रव की कोशिश, पुलिस के पहुंचने से पहले हुए फरार उपद्रवी
मुजफ्फरपुर के आमगोला रेल ओवरब्रिज के पास देर रात अग्निपथ स्कीम को लेकर कुछ लड़के हंगामा करने पहुंच गए। इस दौरान थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। वहीं, हंगामा की सूचना मिलते ही एसएसपी जयंत कांत, रेल डीएसपी अतनु दत्ता समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, पुलिस के आने की सूचना मिलते ही प्रदर्शनकारी ट्रैक से भाग गए। पढ़िए पूरी खबर…

बिहार के 6 जिलों में आज यानी गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; पटना समेत 17 में आकाशीय बिजली से सावधान
बिहार के 6 जिलों में आज यानी गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पटना समेत बिहार के 17 जिलों में बिजली चमकने और मेघ गर्जन की जानकारी दी गई है। पढ़िए पूरी खबर…
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)