कन्याकुमारी/नई दिल्ली. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान पार्टी सांसद राहुल गांधी द्वारा पहने गए टीशर्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर निकले राहुल गांधी के टीशर्ट की कीमत 41 हजार रुपये से अधिक होने का शुक्रवार को दावा किया और कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘भारत, देखो.’ इस पर, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में उमड़े जनसैलाब से भाजपा घबरा गई है.
भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये राहुल गांधी की एक तस्वीर और ‘बर्बरी’ ब्रांड की टीशर्ट की तस्वीर एवं उसकी कीमत वाली तस्वीर साझा की. सत्तारूढ़ पार्टी का दावा है कि राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान, जो टीशर्ट पहनी उसकी कीमत 41,257 रुपये है. भाजपा ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘भारत, देखो.’
इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस ने कहा, ‘अरे… घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर. मुद्दे की बात करो… बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Congress, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 17:55 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)