e0a4ace0a580e0a49ce0a587e0a4aae0a580 e0a494e0a4b0 e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 t shirt war e0a495

कन्याकुमारी/नई दिल्ली. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान पार्टी सांसद राहुल गांधी द्वारा पहने गए टीशर्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर निकले राहुल गांधी के टीशर्ट की कीमत 41 हजार रुपये से अधिक होने का शुक्रवार को दावा किया और कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘भारत, देखो.’ इस पर, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में उमड़े जनसैलाब से भाजपा घबरा गई है.

भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये राहुल गांधी की एक तस्वीर और ‘बर्बरी’ ब्रांड की टीशर्ट की तस्वीर एवं उसकी कीमत वाली तस्वीर साझा की. सत्तारूढ़ पार्टी का दावा है कि राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान, जो टीशर्ट पहनी उसकी कीमत 41,257 रुपये है. भाजपा ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘भारत, देखो.’

e0a4ace0a580e0a49ce0a587e0a4aae0a580 e0a494e0a4b0 e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 t shirt war e0a495 1

इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस ने कहा, ‘अरे… घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर. मुद्दे की बात करो… बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो.’

Tags: BJP, Congress, Rahul gandhi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  5 स्टार होटल में लेखिका के साथ रेप, शिकायत करने के खिलाफ दाऊद गैंग ने दी थी धमकी