e0a4ace0a580e0a49ce0a587e0a4aae0a580 e0a4a8e0a587e0a4a4e0a4be e0a49ce0a58de0a49ee0a4bee0a4a8e0a4a6e0a587e0a4b5 e0a486e0a4b9e0a582
e0a4ace0a580e0a49ce0a587e0a4aae0a580 e0a4a8e0a587e0a4a4e0a4be e0a49ce0a58de0a49ee0a4bee0a4a8e0a4a6e0a587e0a4b5 e0a486e0a4b9e0a582 1

हाइलाइट्स

बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा इससे पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं
मॉब लिंचिंग के मामलों को लेकर अलवर जिला देशभर में बदनाम हो चुका है

अलवर. विवादित बयान देने वाले बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा (BJP leader Gyandev Ahuja) के खिलाफ धार्मिक भावनायें भड़काने का मामला दर्ज किया गया है. आहूजा ने हाल ही में अलवर में मॉब लिंचिंग में मारे गये चिरंजीलाल के घर पर विवादित बयान दिया था. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. उसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. आहूजा के खिलाफ पुलिस ने अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाने में IPC 153(A) में अनर्गल टिप्पणी कर धार्मिक भावनायें भड़काने (Incite religious sentiments) का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने यह कार्रवाई ज्ञानदेव आहूजा के बयान वाला वीडियो के वायरल होने के बाद की है. वहीं आहूजा ने इस मामले में सफाई देते हुये कहा कि मैं सांप्रदायिक व्यक्ति नहीं हूं. उन्होंने कहा कि मैं ना ही मुसलमानों के खिलाफ हूं. बकौल आहूजा मैं तो हूं अपराध के खिलाफ हूं. ज्ञानदेव आहूजा ने यह कोई पहली बार विवादित बयान नहीं दिया है. वे इससे पहले भी विवादित बयानों पर कई बार घिर चुके हैं.

वीडियो वायरल होते ही गरमायी सियासत
ज्ञानदेव आहूजा हाल ही में अलवर में मॉब लिंचिंग के शिकार हुये चिरंजीलाल सैनी के परिवार से मिलने के लिये शनिवार को उनके घर गये थे. उसके बाद उनका वहां का बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में आहूजा यह कहते हुये सुनाई दे रहे हैं कि ‘यह पहली बार हुआ है कि उन्होंने हमारे एक व्यक्ति को मारा है, हमने उनके अब तक 5 लोग मारे हैं. आहूजा का यह वीडियो वायरल होते ही इस पर राजस्थान में राजनीति गरमाने लग गई है.

READ More...  10 दिनों से चल रही पटना नगर निगम की हड़ताल खत्म, तेजस्वी यादव ने दिया मांगें पूरी करने का आश्वासन

कांग्रेस ने बोला बीजेपी पर हमला
कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर करते हुये कहा कि बीजेपी की मजहबी आतंकवाद कट्टरता का और क्या सबूत चाहिए? डोटासरा ने आगे कहा कि पूरे देश में बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है.’ वहीं कांग्रेस की प्रदेश इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इसको लेकर ट्वीट किया गया था. दूसरी तरफ बीजेनी ने ज्ञानदेव आहूजा के बयान से किनारा करते हुये इसे उनकी निजी राय बताया है.

मॉब लिंचिंग और गौतस्करी के लिये अलवर देशभर में बदनाम हो चुका है
उल्लेखनीय है कि ज्ञानदेव आहूजा की छवि कट्टर हिन्दूवादी नेता की है. वे अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं. अलवर जिले में पूर्व में भी कई लोग मॉब लिंचिंग के शिकार हो चुके हैं. मॉब लिंचिंग और गौतस्करी के लिये अलवर देशभर में बदनाम हो चुका है. पहले यहां कई बार गोतस्करी के चक्कर में मॉब लिंचिंग के केस हुये हैं. उन मामलों में भी आहूजा कई बार विवादास्पद बयान दे चुके हैं.

Tags: Alwar News, BJP Congress, Controversial statement, Rajasthan news, Rajasthan Politics

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)