
हाइलाइट्स
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,782 नए मामले आए हैं
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है
देश में दैनिक संक्रमण दर 4.94 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.90 प्रतिशत है
नई दिल्ली. देश में कोरना वायरस के संक्रमण के ग्राफ में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. बीते 24 घंटे में 16047 नए केस आए हैं. ये मंगलवार के मुकाबले करीब साढ़े तीन हाज़ार ज्यादा केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 54 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,90,697 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,28,261 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 54 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,826 हो गई. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,546 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.52 प्रतिशत है और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 4.94 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.90 प्रतिशत है.
दिल्ली ने बढ़ाई चिंता
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. एक दिन में कोरोना के 2495 नए संक्रमित सामने आए हैं. वहीं 7 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. हैरानी की बात ये है कि पॉजिटिविटी रेट अब बढ़ कर 15.41 प्रतिशत पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 8506 हो गई है. पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के मामले 21 जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा हैं. उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी को कोरोना संक्रमण की दर 18.04 प्रतिशत थी.
महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं केस
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,782 नए मामले आए हैं और संक्रमण से सात और मरीजों की मृत्यु हुई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,62,519 हो गई और सात मरीजों की मृत्यु होने से महामारी से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,150 हो गई है. सोमवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,005 नए मामले आए थे और चार मरीजों की मृत्यु हुई थी. मुंबई में कोविड-19 के 479 नए मामले आए, लेकिन संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई. अहमदनगर, सतारा और रत्नागिरि जिलों में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है. पुणे नगर निगम और कोल्हापुर जिला में दो-दो मरीज की मृत्यु हुई है. (भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus
FIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 10:26 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)