e0a4ace0a580e0a4aae0a580 e0a4aee0a4bee0a4aae0a4a8e0a587 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a4aee0a4b6e0a580e0a4a8 e0a495e0a4be e0a49d
e0a4ace0a580e0a4aae0a580 e0a4aee0a4bee0a4aae0a4a8e0a587 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a4aee0a4b6e0a580e0a4a8 e0a495e0a4be e0a49d 1

हाइलाइट्स

दुनिया भर में करीब 1.28 अरब लोगों का बीपी बढ़ा हुआ है.
वैज्ञानिकों ने ग्रैफीन का इस्तेमाल करते हुए टैंपररी टैटू बनाया है

Blood Pressure tattoo: गलत लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से आज अधिकांश लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ रहता है. बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर के कारण हार्ट, ब्रेन, किडनी और अन्य तरह की बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दुनिया भर में करीब 1.28 अरब लोगों का बीपी बढ़ा हुआ है. दुर्भाग्य से इनमें से 46 प्रतिशत को पता भी नहीं है कि उन्हें ब्लड प्रेशर की बीमारी है. जब किसी अन्य समस्याओं का इलाज कराने जाते हैं, तब उन्हें पता चलता है कि उनका बीपी बढ़ा हुआ है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक करीब 70 करोड़ लोग बीपी का इलाज भी नहीं कराते हैं. इसकी प्रमुख वजह है कि बीपी की जांच के लिए वे डॉक्टर के पास नहीं जाते. वैज्ञानिकों ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा ग्रैफीन टैटू बनाया है जो आसानी से बीपी की माप ले सकता है.

इसे भी पढ़ें- कॉफी पीने के साथ कभी ना करें इन 4 दवाओं का सेवन, मुश्किल में पड़ सकते हैं आप

परंपरागत कफ के इस्तेमाल से होगी छुट्टी
न्यूजसाइंसटिस्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने ग्रैफीन का इस्तेमाल करते हुए टैंपररी टैटू बनाया है जो लगातार कई दिनों तक बीपी पर नजर रख सकता है. यह तकनीकी परंपरागत बीपी जांच के लिए कफ के इस्तेमाल से बहुत अलग है. बांह में कफ लगाकर बीपी जांचने का पुराना तरीका लगभग सौ साल पहले विकसित हुआ था. उसके बाद से उस तकनीकी में बहुत ज्यादा कुछ नहीं बदला है. यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के वैज्ञानिकों ने इस ग्रैफीन टैटू को विकसित किया है. यूनिवर्सिटी की डेजी अकिनवांडे ने बताया कि यह ग्रैफीन टैटू लगभग वेटलेस है. यह मुश्किल से ही दिखता है. जब आप इसे अपने हाथ में पहन लेंगे तो आप इसे भूल भी जाएंगे लेकिन टैटू बीपी पर नजर रखा रहेगा.

READ More...  कोमा से उबरने के बाद आखिर क्या हुआ जो हमें छोड़कर चले गए राजू श्रीवास्तव, कार्डियोलॉजिस्ट से समझिए पूरी कहानी

कैसे काम करता है टैटू
अकिनवांडे और उनके सहयोगियों ने इस ग्रैफीन टैटू को बनाया है, जिसमें 12 अदृश्य ग्रैफीन स्ट्रिप्स हैं. इसे कलाई की धमनियों में फिट किया जाता है. बाहरी स्ट्रिप वाली पट्टियां कलाई के अंदर छोटा सा इलेक्ट्रिक संदेश भेजती है जबकि आंतरिक पट्टियां इस संदेश की क्या प्रतिक्रिया हुई, इसे डिटेक्ट कर लेती है जिससे आसानी से ब्लड प्रेशर की माप में परिवर्तित किया जा सकता है. वैज्ञानिकों का दावा कि टैटू अंतरराष्ट्रीय मानक द्वारा तय मानदंडों पर बीपी को सटीकता से माप सकता है. यह टैटू ग्रेड ए सटीकता के साथ बीपी की माप ले सकता है.

वैज्ञानिकों की टीम ने 6 लोगों पर इस टैटू की सटीकता का पता लगाया है. ये लोग डेस्क वर्क कर रहे थे. इन लोगों की कलाइयों में टैटू लगा दिए गए. इसके बाद देखा गया कि टैटू ने वॉक करते समय भी इन लोगों के बीपी को मॉनिटर किया. वैज्ञानिकों ने कहा कि जब व्यक्ति पुश अप कर रहा था, तब भी टैटू ने बीपी की माप बताया. यह टैटू रात में भी काम करता है. जब व्यक्ति सो रहा होता है कि तो उसे बिना डिस्टर्ब किए माप ले सकता है.

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)