पटना9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बिहार BJP MLC देवेश कुमार
बिहार BJP के MLC देवेश कुमार को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ नौजवान उनसे उलझे हुए थे। बार -बार उनके BJP में होने की बात कह रहे थे। दैनिक भास्कर इस वीडियो की सच्चाई को आपके सामने ला रहा है। ये जिस समय की की घटना है और जो इस में बताया जा रहा है कि दो गाडियों में टक्कर हुई है तो उस वक्त तीन गाड़ियां थी। तो जाहिर सी बात है दो गाडियों में ही टक्कर हुई होगी। चुकी, तीसरी गाड़ी MLC देवेश कुमार की थी जो बाद में वहां पहुंचे थे और युवाओं ने उनके वीडियो को वायरल कर दिया।
दरअसल, मामला ये है कि पटना के एक डॉक्टर संजय चौधरी कहीं से देर रात अटल पथ के रास्ते आ रहे थे। उनकी गाडी दूसरी गाड़ी से टकरा गई। उस गाडी में 5 की संख्या में लड़के थे। ऐसे में ये सभी लड़क गाड़ी से उतरे और डॉ संजय चौधरी से लड़के उलझ गए। डॉ चौधरी ने अपने मित्र BJP MLC देवेश कुमार को फोन किया। बार बार फोन करने पर देवेश कुमार उनकी मदद के लिए वहां पहुंच गए। लड़के उनसे उलझ गए। देवेश कुमार ने काफी देर तक लडकों को समझाया फिर उनके नुकसान की भरपाई पर बात बनी। जिस गाडी में टक्कर हुई थी, उसके बनाने का पूरा खर्च लड़कों को दिया गया। फिर कही जाकर मामला शांत हुआ।
हालांकि, जब दैनिक भास्कर ने तहकीकात किया तो मात्र 34 सेकंड का ही ये वीडियो है। जिसमें ये कही से भी पुख्ता नहीं होता है कि MLC देवेश काफी देर से वहां थे। देवेश बडी ही शांति से सारी बातों को सुन रहे थे। उनके साथ उनका बॉडीगार्ड और ड्राइवर भी था। इस पुरी घटना को जिस तरह से बढाया जा रहा उसमें सच्चाई यही है कि देवेश अपने एक मित्र की मदद के लिए पहुंचे थे और उनके वीड़ियो को वायरल कर दिया गया।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)