e0a4ace0a581e0a4b2e0a58de0a497e0a4bee0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4be e0a485e0a4ac e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a587 e0a4b9e0a4aee0a4b2e0a587
e0a4ace0a581e0a4b2e0a58de0a497e0a4bee0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4be e0a485e0a4ac e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a587 e0a4b9e0a4aee0a4b2e0a587 1

Russia-Ukraine War News Update: रूस और यूक्रेन जंग को आज 78 दिन हो रहे हैं. यूक्रेन के के गैस पाइपलाइन संचालक ने बीते रोज मॉस्को समर्थित अलगाववादियों के कब्जे वाले पूर्वी क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र से रूसी प्राकृतिक गैस का प्रवाह रोक दिया है. वहीं, खार्कीव के पास 4 गांवों से रूसी सेना को यूक्रेन के सैनिकों ने खदेड़ दिया है. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इसका दावा किया.

यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा पहले ही कह चुके थे कि हम रूस को उसके कब्जे वाले क्षेत्रों से हटने के लिए मजबूर करेंगे. इस अपील से यूक्रेनी सेना का मनोबल भी बढ़ा और उसने लक्ष्य का विस्तार भी किया. चार गांवों से रूसी सेना को हटाने के बाद यूक्रेनी सेना का आत्मविश्वास बढ़ गया है. कुलेबा ने कहा कि अगर हम डोनबास की लड़ाई जीतते हैं तो यह युद्ध की रणनीति के लिए काफी अहम होगा और हम अन्य क्षेत्र भी आजाद करा लेंगे.

इसके साथ ही आइए जानते हैं रूस और यूक्रेन जंग के 10 अपडेट्स…

यूक्रेन पर हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का यूरोप में विरोध लगातार बढ़ रहा है. रूस के करीबी समझे जाने वाले बुल्गारिया ने रूस पर कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया है. बुल्गारिया ने यूक्रेनी सेना के टैंक और हेलिकॉप्टर की मरम्मत का भी ऐलान किया.

बुल्गारिया ने यूक्रेनी सेना को मदद का भी आश्वासन दिया गया है. बुल्गारिया ने जासूसी के आरोप में रूसी दूतावास के कई आला अधिकारियों को अपने देश से निकाल दिया है.

यूक्रेन संकट के बीच स्वीडन और फिनलैंड भविष्य के खतरे को देखते हुए नाटो में शामिल होने की इच्छा जता चुके हैं. जिसके बाद इन दोनों देशों पर रूसी हमले खतरा मंडरा रहा है. फिनलैंड ने नाटो की सदस्यता के लिए अप्लाई कर चुका है.

READ More...  G20 को बार-बार कहा G19; चीन-US के सामने जेलेंस्की ने रूस को घेरा, बोले- हमारे नुकसान की भरपाई करो

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने रूसी हमले की स्थिति में स्वीडन और फिनलैंड को मदद देने का प्रस्ताव रखा है. जॉनसन का कहना है कि ब्रिटेन, स्वीडन को नाटो की सदस्यता देने के पक्ष में है. इस मुद्दे पर वोटिंग में वह समर्थन देगा.

फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, यूरोपियन यूनियन रूस पर ऊर्जा निर्भरता कम करने के लिए 195 अरब डॉलर खर्च कर सकता है.

यूक्रेनी सेना ने बीते डोनबास रीजन में 8 रूसी टैंक, 6 बख्तरबंद वाहन और 1 एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम को तबाह कर दिया. रूसी ने खार्किव में एक अनाज गोदाम पर मिसाइल अटैक किया, इस हमले में एक नागरिकी की मौत हो गई.

रूस की आसान जीत को रोकने की यूक्रेन की क्षमता के नजीर में से एक मारियुपोल है, जहां एक इस्पात संयंत्र में छिपे हुए यूक्रेनी लड़ाकों ने रूस को शहर पर पूर्ण नियंत्रण करने से रोक दिया. यहां रूसी युद्धक विमानों ने 24 घंटों में 34 बार हमला करते हुए उस पर बमबारी जारी रखी.

अमेरिकी सदन के सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडन के शुरुआती अनुरोध को बल देते हुए यूक्रेन की मदद के लिए मंगलवार को 40 अरब डॉलर के नए सहायता पैकेज को मंजूरी दे दी. विधेयक 57 के मुकाबले 368 मतों के अंतर से पारित हुआ, जो अप्रैल में बाइडन की ओर से अनुरोध की गई राशि से सात अरब डॉलर अधिक है.

अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक एव्रिल हेनस ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अभी भी युद्ध को लंबा खींचना चाहते हैं. हेनस ने अमेरिकी सीनेट को बताया कि पुतिन यूक्रेन से आगे भी हमला करने का मंसूबा भी पाले हुए हैं.

READ More...  लखनऊ के संग्रहालय में रखा पंडित जवाहर लाल नेहरू का रूसी विमान 'राजहंस' है आकर्षण का केंद्र

स्वतंत्र यूक्रेन के पहले राष्ट्रपति लियोनिद क्रावचुक का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्हें राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने श्रद्धांजलि दी और कहा, वह सिर्फ एक नेता नहीं, केवल एक ऐतिहासिक शख्सियत नहीं, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति थे जो उचित शब्दों को ढूंढकर अपनी बात रखना जानते थे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : May 12, 2022, 09:31 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)