e0a4ace0a587e0a482e0a497e0a4b2e0a581e0a4b0e0a581 e0a494e0a4b0 e0a4b9e0a588e0a4a6e0a4b0e0a4bee0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4aee0a587e0a482

हाइलाइट्स

10 नवंबर से बेंगलुरु और हैदराबाद में JIO TRUE 5G सर्विस लॉन्च
Jio के 5G यूजर्स को मिल रही 1 जीबीपीएस तक की स्पीड
जियो अपनी ट्रू5G सेवाओं को फेज वाइज तरीके से शुरू कर रहा है

नई दिल्ली. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी और नाथद्वारा में जियो ट्रू5G सेवाओं के सफल बीटा-लॉन्च के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने बेंगलुरु और हैदराबाद में भी ट्रू 5G लॉन्च कर दिया है. यह दोनों ही शहर भारत के साइबर और डिजिटल हब माने जाते हैं. ट्रू5जी की असली परीक्षा इन्हीं शहरों में होगी.

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि जियो ट्रू5G पहले से ही 6 शहरों में लाखों यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है और इसकी प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक है. ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर जियो लगातार अपने नेटवर्क को और मजबूत बना रहा है. जियो अपनी ट्रू5G सेवाओं को फेज वाइज तरीके से शुरू कर रहा है, ताकि ग्राहकों को सर्वोत्तम अनुभव दिया जा सके.

ये भी पढ़ें- IMC 2022 : रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने 5जी की लॉन्चिंग के मौके पर कहीं ये 10 बड़ी बातें

मिल रही है 500 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस के बीच स्पीड  
जियो का कहना है कि ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन पर 500 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस के बीच स्पीड मिल रही है. ग्राहक डेटा का भी काफी अधिक मात्रा में उपयोग कर रहे हैं. कंपनी का दावा है कि यह भारत का एकमात्र ट्रू5जी नेटवर्क है और उसने अपने ट्रू 5जी नेटवर्क की कई खूबियां गिनाई हैं.

READ More...  Share Market Opening : दबाव में हो रही बिकवाली, असमंजस के बीच निवेशक आज किन शेयरों में लगा रहे पैसे?

e0a4ace0a587e0a482e0a497e0a4b2e0a581e0a4b0e0a581 e0a494e0a4b0 e0a4b9e0a588e0a4a6e0a4b0e0a4bee0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4aee0a587e0a482 1

 ट्रू 5जी नेटवर्क की खासियतें
1. स्टैंड-अलोन 5G आर्किटेक्चर नेटवर्क, जिसकी 4G नेटवर्क पर निर्भरता शून्य है.
2. 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण.
3. कैरियर एग्रीगेशन तकनीक का उपयोग करके जियो इन 5G फ्रीक्वेंसी का एक मजबूत “डेटा हाईवे” तैयार करती है.

e0a4ace0a587e0a482e0a497e0a4b2e0a581e0a4b0e0a581 e0a494e0a4b0 e0a4b9e0a588e0a4a6e0a4b0e0a4bee0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4aee0a587e0a482 2

बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डेटा 
10 नवंबर से बेंगलुरू और हैदराबाद के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाना शुरू हो गया है. इस ऑफर में ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा.

(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: 5g, 5G network, Jio, Reliance, Reliance Jio

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)