e0a4ace0a587e0a497e0a582e0a4b8e0a4b0e0a4bee0a4af e0a4aee0a587e0a482 e0a4afe0a581e0a4b5e0a495 e0a495e0a4be e0a4aee0a4b0e0a58de0a4a1

बेगूसराय43 मिनट पहले

घटना के बाद लोगों की भीड़।

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद अपराधी युवक को सत्संग मंदिर के पीछे फेंक कर मौके से फरार हो गया। हालांकि, युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना गढ़हरा थाना क्षेत्र के सत्संग मंदिर के समीप की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक को बुलाकर और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है।

घटना के वक्त का भी सही अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। आज जब लोग सड़क से होकर गुजर रहे थे। तभी उसी दौरान लोगों ने सड़क किनारे बगीचे में पड़ा हुआ एक अज्ञात युवक का लाश पड़ा देखा। तभी इसकी सूचना लोगों के द्वारा गढ़ाहरा थाना पुलिस को दी।

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।

इस घटना के बाद मौके पर गढ़हरा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अज्ञात अपराधियों ने इस युवक को गोली मारकर सबको सत्संग मंदिर के पीछे फेंक कर चला गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधी इस युवक की क्यों गोली मारकर हत्या की है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  JDU प्रदेश अध्यक्ष के लिए आज ही नॉमिनेशन:फॉर्म जांच और नाम वापसी, उमेश कुशवाहा अकेले कर सकते हैं नामांकन