बेगूसराय43 मिनट पहले
घटना के बाद लोगों की भीड़।
बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद अपराधी युवक को सत्संग मंदिर के पीछे फेंक कर मौके से फरार हो गया। हालांकि, युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना गढ़हरा थाना क्षेत्र के सत्संग मंदिर के समीप की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक को बुलाकर और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है।
घटना के वक्त का भी सही अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। आज जब लोग सड़क से होकर गुजर रहे थे। तभी उसी दौरान लोगों ने सड़क किनारे बगीचे में पड़ा हुआ एक अज्ञात युवक का लाश पड़ा देखा। तभी इसकी सूचना लोगों के द्वारा गढ़ाहरा थाना पुलिस को दी।

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।
इस घटना के बाद मौके पर गढ़हरा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अज्ञात अपराधियों ने इस युवक को गोली मारकर सबको सत्संग मंदिर के पीछे फेंक कर चला गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधी इस युवक की क्यों गोली मारकर हत्या की है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)