
बेगूसराय3 घंटे पहले
बेगूसराय में युवक को दिनदहाड़े मारी गोली
बेगूसराय में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। यह वारदात मटिहानी थाना क्षेत्र के छितरौर डाक घर के निकट दुर्गा स्थान के समीप की है। जहां एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय मे चल रहा है। घायल की पहचान खोरामपुर वार्ड नंबर 6 के रहने वाले रामनंदन सिंह के पुत्र 30 वर्षीय निगम कुमार के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि निगम कुमार मवेशी का चारा लाने बहियार जा रहे थे तभी 5 की संख्या में बाइक सवार अपराधियों के द्वारा उसे गोली मार दी गई। सूचना मिलते ही मटिहानी थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय मे भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।गोली युवक के पैर मे लगी है। घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोली लगने की सूचना पर जब घटनास्थल पहुंचा तो पीड़ित गोली से जख्मी होने की बात बताई गई जिसे उठाकर इलाज के लिए स्थानीय पीएससी में भेजा गया जहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल भेज दिया । अधिकारी ने बताया कि पुलिस आगे की जांच कर रही है।फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात मे जुट गई है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)