
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के जीवन में रविवार को एक नन्ही परी का आगमन हुआ है. आलिया ने बेटी को जन्म दिया है. बेटी की खुशखबरी सुनने के बाद से ही कपूर और भट्ट फैमिली में जश्न का माहौल है. आलिया और रणबूर दोनों ही बेटी चाहते थे और भगवान ने उन्हें नन्ही परी से नवाजा है. बेटी के जन्म पर आलिया और रणबीर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर ने जैसे ही अपनी नन्ही परी को गोद में लिया तो वे अपने आंसू नहीं रोक पाए.
खुशी से झूम उठा परिवार
बेटी के जन्म की खुशखबरी मिलते ही कपूर और भट्ट परिवार खुशी से झूम उठा था. आलिया और रणबीर दोनों नन्ही परी के आगमन पर जश्न में डूबे हैं. आलिया को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. आलिया अपनी बेटी के साथ घर पहुंच गईं हैं जहां उनके परिवार ने धूमधाम से नन्हे मेहमान का स्वागत किया है. पेरेंट्स बनते ही आलिया और रणबीर को बधाइयां मिल रही हैं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर अपनी बेटी को गोद में लेते ही खुशी से फूले नहीं समाए. साथ ही नन्ही परी को हाथ में देखकर रणबीर के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.
आलिया के लिए शानदार रहा यह साल
बता दें कि इसी साल आलिया और रणबीर कपूर ने शादी की थी. 14 अप्रैल को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने धूमधाम से शादी की थी. इसके बाद करीब 2 महीने बाद ही आलिया ने जून के महीने में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. अब आलिया ने बेटी को जन्म दिया है.
बेटी के जन्म से पूरा परिवार खुशी से झूम रहा है. यह साल आलिया के लिए काफी शानदार रहा है. इसी साल आलिया और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. आलिया ने इसी साल शादी की है और इसी साल अपने करियर की सबसे सफल फिल्म भी दे दी. साथ ही इसी साल आलिया मां भी बन गईं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aalia bhatt, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 21:07 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)