e0a4ace0a587e0a4a8 e0a4b8e0a58de0a49fe0a58be0a495e0a58de0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a49fe0a587e0a4b8e0a58de0a49f e0a495
e0a4ace0a587e0a4a8 e0a4b8e0a58de0a49fe0a58be0a495e0a58de0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a49fe0a587e0a4b8e0a58de0a49f e0a495 1

हाइलाइट्स

टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं बेन स्‍टोक्‍स
इंग्‍लैंड के मौजूदा हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने लगाए थे 107 छक्‍के

नई दिल्‍ली. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच माउंट मौंगानुई में खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कामयाबी की एक और इबारत लिख डाली है. स्टोक्स टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के पूर्व बैटर और इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम के मौजूदा हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम (BrendonMcCullum) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

इस मुकाबले से पहले बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में 107 छक्के लगाए थे और उन्हें ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए के लिए सिर्फ एक छक्के की जरूरत थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में बाएं हाथ के बैटर ने 19 रन बनाए. इस दौरान उनके बैट से एक भी छक्‍का नहीं निकला. शनिवार को इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में बेन स्‍टोक्‍स ने 33 गेंदों में 31 रन बनाए. अपनी पारी में उन्‍होंने 2 छक्‍के लगाए. स्टोक्स ने स्कॉट कुगलेन की गेंद पर लेग साइड पर पहला छक्का लगाया और ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन गए.

सिर्फ 3 बैटर कर पाए हैं ऐसा कारनामा
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल 3 बैटर ही 100 छक्के लगा पाए हैं. बेन स्टोक्स इस लिस्ट में अब टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 90 मैचों में 109 छक्के लगाए हैं. ब्रेंडन मैकुलम ने 101 टेस्‍ट में 107 छक्के लगाए थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर एडम गिलक्रिस्ट तीसरे नंबर पर हैं. गिलक्रिस्ट ने 96 मैचों में 100 छक्के लगाए. वह पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिसने टेस्‍ट में 100 छक्‍के लगाने की उपलब्धि हासिल की थी. भारत की तरफ से टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के वीरेंद्र सहवाग ने लगाए हैं. उनके नाम 91 छक्‍के दर्ज हैं.

READ More...  ENG vs NZ: मोईन अली ने छोड़ा फिलिप्स का बेहद आसान कैच, VIDEO में देखें कैसे हाथ से छिटकी गेंद?

अश्विन के खाने में सेलेक्‍टर ने डाल दिया स‍िगार, मैच में दे रहे थे टिप्‍स, हो गया बड़ा कांड

लड़की ने कर दिया था रिजेक्‍ट, थूक लगाकर मूंछें कड़क बनाता है टीम इंडिया का ओपनर

न्‍यूजीलैंड पर बड़ी हार का खतरा
मैच की बात करें तो पहली पारी की तरह इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी में भी तेज बैटिंग करते हुए 73.5 ओवर में 374 रन बना दिए. हैरी ब्रूक ने दूसरी पारी में भी पचासा जड़ते हुए 41 गेंदों पर 54 रन बनाए. जो रूट (57) और बेन फोक्‍स (51) ने भी अर्धशतक लगाया. इंग्‍लैंड ने पहली पारी 9 विकेट पर 325 रन बनाकर घोषित कर दी थी. जवाब में कीवी टीम ने 306 रन बनाए. इंग्‍लैंड में मैच जीतने के लिए न्‍यूजीलैंड को 393 का लक्ष्‍य दिया. मैच के तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने 28 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. मेजबान टीम पर बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है.

Tags: Ben stokes, Brendon McCullum, England cricket team, New Zealand cricket

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)