e0a4ace0a587e0a4b0e0a58be0a49ce0a497e0a4bee0a4b0e0a58be0a482 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a496e0a581e0a4b6e0a496e0a4ace0a4b0
e0a4ace0a587e0a4b0e0a58be0a49ce0a497e0a4bee0a4b0e0a58be0a482 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a496e0a581e0a4b6e0a496e0a4ace0a4b0 1

हाइलाइट्स

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने निकाली संविदा भर्ती की विज्ञप्ति.
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संविदा भर्ती की विज्ञप्ति हुई जारी.
3531 रिक्त पदों पर होगी संविदा भर्ती, 21 से 40 वर्ष आयु सीमा.

जयपुर. राज्य के युवा बेरोजगारों के लिए एक खुशखबरी आई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संविदा भर्ती 2022 का विज्ञापन जारी कर दिया है. राज्यभर में कुल 3531 रिक्त पदों पर यह भर्ती परीक्षा फरवरी 2023 में आयोजित की जाएगी.

विज्ञप्ति के अनुसार, इस भर्ती के लिए 8 नवंबर से 7 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकेंगे. कुल 3531 पदों में से 3071 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र से और 460 अनुसूचित क्षेत्र के लिए निकाले गए हैं. भर्ती प्रक्रिया में 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की उम्र तक योग्यताधारी आवेदन कर सकेंगे.

इस भर्ती के लिए बीएससी की सामुदायिक स्वास्थ्य, नर्स GNM और BSC या आयुर्वेद प्रशिक्षक, BAMS अथवा राज्य के रजिस्टर्ड राजस्थान नर्सिंग काउंसिल, बोर्ड ऑफ इंडियन मेडिसिन से मान्यता प्राप्त हो. ऐसे अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर है, मगर भर्ती ऐजेंसी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों को अंतिम तिथि से पहले समय से आवेदन करने की अपील की है.

इस भर्ती में पात्र पाए जाने पर प्रतिमाह 25 हजार रुपये का वेतन सरकार देगी. वहीं, यह भर्ती एक साल या परियोजना अवधि या एग्रीमेंट की डेट तक प्रभावी होगी. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि इस भर्ती की संभावित परीक्षा फरवरी 2023 में आयोजित की जाएगी.

READ More...  महाराष्ट्र में 1 जुलाई को सरकार बना सकती है भाजपा, राज्यपाल के सामने जल्द दावा पेश करने की तैयारी: सूत्र

Tags: Employment News, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Staff Selection Board, Unemployment

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)