
‘नई दिल्ली. भारतीय टीम के बेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Injury Update) इस वक्त बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं. वो चोटिल होने के बाद रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. श्रेयस अय्यर चोट के कारण ही भारत-न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे. अब टी20 सीरीज में भी उनका खेल पाना संभव नहीं है. श्रेयस के समक्ष अगली सबसे बड़ी चुनौती भारत-ऑस्ट्रेलिया गावस्कर-बॉर्डर टेस्ट सीरीज की है. दोनों देशों के बीच छह साल बाद भारतीय सरजमीं पर होने वाली इस टेस्ट सीरीज का हर किसी को इंतजार है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से भारत को हर हाल में कंगारुओं को अपने घर पर धूल चटानी होगा.
उधर, ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने घर पर लगातार दो बार भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में कंगारू इस हार का बदला लेने के लिए बेकरार हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट की तैयारियों के मद्देनजर भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से पीछे हट चुके हैं. श्रेयस अय्यर टेस्ट क्रिकेट में मध्यक्रम में भारतीय टीम को स्थिरता प्रदान करते हैं. ऐसे में उनकी भूमिका खेल के सबसे लंबे प्रारूप में बेहद अहम होने वाली है.
बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट भी श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में उपयोगिता को अच्छे से समझता है. यही वजह है कि वो उन्हें लेकर किसी प्रकार की जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है. श्रेयस अय्यर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हेंडल के माध्यम से एक स्टोरी सोशल मीडिया पर शेयर की.
इस स्टोरी में अय्यर पिन के माध्यम से अपनी इंजरी का इलाज कराते नजर आ रहे हैं. ट्रीटमेंट के दौरान डॉक्टर्स श्रेयस की बाजू में पिन को घुसाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान अय्यर भयंकर दर्द से परेशान नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, India vs new zealand, Shreyas iyer, Team india
FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 19:35 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)