e0a4ace0a588e0a4a8 e0a4b9e0a581e0a486 e0a4ace0a587e0a485e0a4b8e0a4b0 e0a487e0a4b0e0a4bee0a495 e0a4b8e0a48ae0a4a6e0a580 e0a495e0a58b
e0a4ace0a588e0a4a8 e0a4b9e0a581e0a486 e0a4ace0a587e0a485e0a4b8e0a4b0 e0a487e0a4b0e0a4bee0a495 e0a4b8e0a48ae0a4a6e0a580 e0a495e0a58b 1

हाइलाइट्स

रूसी तेल खरीदने में भारत नंबर 1 देश बन गया है.
अक्टूबर में रूस से तेल खरीदने में भारत टॉप पर है.
साल 2019 में 1 प्रतिशत से भी कम तेल भारत ने रूस से खरीदा था

नई दिल्ली. रूस से तेल खरीदने में भारत नंबर 1 देश बन गया है. शिपिंग डेटा के आधार पर तैयार मार्केट रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर में रूस से तेल खरीदने में भारत टॉप पर है. तेल आपूर्ति के मामले में इराक और सऊदी अरब क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. साल 2019 में 1 प्रतिशत से भी कम तेल भारत ने रूस से खरीदा था, जो कि अब 22 प्रतिशत पर पहुंच गया है. इसके ठीक उलट इराक जो वर्षों से शीर्ष आपूर्तिकर्ता रहा है, उसका हिस्सा 20 प्रतिशत और सऊदी अरब का 16 प्रतिशत पहुंच गया है.

TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार रूस से तेल आयात 24 फरवरी को यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण के बाद बढ़ गया है. क्योंकि पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण व्यापारियों ने रूसी बैरल के साथ भारी छूट की पेशकश की. रूसी तेल ने सितंबर में भारत के आयात में पश्चिम एशियाई कच्चे तेल की हिस्सेदारी को 19 महीने के निचले स्तर पर धकेल दिया. इसमें कोई संदेह नहीं है कि रिफाइनरियों के नियोजित बंद होने के कारण कुल मासिक आयात कम हो गया.

वहीं जुलाई और अगस्त में गिरावट के बाद रूसी तेल के आयात में वापसी हुई है, क्योंकि बैरल अभी भी आकर्षक छूट के साथ बने हुए हैं, भले ही वे पहले की तरह ना हों. साथ ही यूरोपीय संघ द्वारा 5 दिसंबर से रूस पर प्रतिबंध लगाने के बाद से भारतीय रिफाइनरी अच्छे छूट की तलाश में थे. वहीं प्रतिबंधों के बाद से ही अमेरिका समेत यूरोप के कई देशों को इस बात से आपत्ति है कि आखिर भारत, रूस से डिस्‍काउंट पर तेल क्‍यों खरीद रहा है.

READ More...  महीने की डेढ़ करोड़ रुपए से भी ज्यादा की इनकम, 11 साल की लड़की ने बिजनेस से लिया रिटायरमेंट, जानें वजह

पढ़ें: यूक्रेन में तैनात पुतिन की ‘प्राइवेट सेना’, करती है सारे गंदे काम- जानें वैगनर ग्रुप के बारे में सब कुछ

वहीं बीते महीने खबर थी कि यूक्रेन पर आक्रमण के बाद कच्चे तेल के निर्यात को बनाए रखने में मॉस्को की मदद करने वाले तीन देश रूसी बैरल के लिए बाजार में वापस आए थे जिसमें तुर्की अग्रणी भूमिका निभा रहा था, इसमें भारत और चीन भी शामिल थे. अब नई रिपोर्ट ने इस बात पर मुहर लगा दी है. ब्लूमबर्ग ने पिछले महीने इसे लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि तुर्की, चीन और भारत के कारण रूसी कच्चे तेल की बिक्री बढ़ी है. रूसी क्रूड ले जाने वाले लगभग सभी टैंकरों का गंतव्य स्थान यही तीन देश होते हैं.

Tags: Russia News, World news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)