e0a4ace0a589e0a4b2e0a580e0a4b5e0a581e0a4a1 e0a495e0a580 e0a4afe0a587 5 e0a48fe0a495e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a495e0a4b0

नई दिल्ली- बॉलीवुड का हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड के साथ काफी गहरा कनेक्शन रहा है. वह दौर आज भी लोगों को अच्छे से याद है जब फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के ऊपर अंडरवर्ल्ड माफिया का साया मंडराता रहता था. इंडस्ट्री में इन डॉन का इतना खौफ था कि सिर्फ नाम से ही लोग कांपने लग जाते थे. बीते जमाने से लेकर नई फिल्मों तक कई दफा इन अंडरवर्ल्ड के सरगना की कहानियों को अलग-अलग तरीके से बड़े पर्दे पर दर्शाया गया है. लेकिन शायद आपको ये जान कर हैरानी होगी कि ये कनेक्शन केवल फिल्मों तक ही सीमित नहीं था.

बीते दशक की कई एक्ट्रेसेज गैंगस्टर्स से लेकर अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में दीवानी हो चुकी हैं. इन एक्ट्रेसेज पर अंडरवर्ल्ड के सरगना के प्यार का खुमार कुछ इस कदर चढ़ा कि फिर न उन्होंने करियर की परवाह की और न ही परिवार की. आज जानते हैं 80 और 90 के दशक की उन एक्ट्रेसेज के बारे में जो किसी हीरो को नहीं बल्कि रियल लाइफ विलन को दिल दे बैठी थीं.

Mamta-Kulkarni

(फोटो साभार-फाइल फोटो)

ममता कुलकर्णी-
एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस माना जाता था. ये एक्ट्रेस
अपने जमाने में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुकी हैं. लेकिन फिर ममता कुलकर्णी गैंगस्टर विक्रम गोस्वामी के प्यार में ऐसी पड़ीं कि उनका अच्छा-खासा करियर बर्बाद हो गया. ममता कुलकर्णी ने गैंगस्टर विक्रम गोस्वामी से शादी करली और ये दोनों देश छोड़कर दुबई चले गए थे. दुबई में ये कपल तकरीबन 10 सालों तक साथ रहा था. ममता कुलकर्णी अपने पति विक्रम के साथ ड्रग्स तस्करी मामले में जेल भी जा चुकी हैं.

monica bedi abu salem

READ More...  ‘कबीर सिंह’ के एक सीन को लेकर झेलनी पड़ी थी आलोचना, टूट गया था कियारा आडवाणी का दिल!
(फोटो साभार-फाइल, instagram @memonicabedi)

मोनिका बेदी-
मोनिका बेदी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में रही हैं. बी-टाउन में मोनिका और अबू सलेम के रिश्तों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोनिका फिल्में ना मिलने पर डायरेक्टर्स को अबू सलेम के नाम की धमकी भी देती थीं. ये एक्ट्रेस अपने इस बॉयफ्रेंड की वजह से जेल तक जा चुकी हैं. पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर ये रिश्ता टूट गया था.

sona- haji mastan

(फोटो साभार-फाइल फोटो)

सोना-
एक वक्त पर हाजी मस्तान अंडरवर्ल्ड जगत का एक बड़ा नाम था. हाजी मस्तान और एक्ट्रेस सोना के रिश्ते की भी खूब चर्चा हुई थी. सोना और हाजी ने शादी करली थी. कहा जाता है कि फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ इस कपल की लव स्टोरी पर बनी है.

mandakini- dawood ibrahim

(फोटो साभार-फाइल फोटो)

मंदाकिनी-
फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ ने मंदाकिनी को रातों-रात स्टार बना दिया था. 90 के दशक की ये एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा अपने रिलेशनशिप के चलते भी सुर्खियों में छाई रहीं. मंदाकिनी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के डेट करने की खबरों ने उस वक्त तहलका मचा दिया था. इन दोनों की साथ में एक फोटो सामने आई थी जिसके बाद इन खबरों ने जोर पकड़ लिया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद इब्राहिम डायरेक्टर्स पर मंदाकिनी को फिल्म में कास्ट करने का दबाव डालते थे.

Dawood-Ibrahim-Anita-Ayub

(फोटो साभार-फाइल फोटो)

अनीता अयूब-
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम एक्ट्रेस अनीता अयूब के साथ भी जुड़ चुका है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर जावेद सिद्दकी के मर्डर में दाऊद इब्राहिम का ही हाथ था. जावेद ने अनीता को फिल्म में कास्ट करने से मना कर दिया था जिसपर दाऊद इब्राहिम ने उन्हें जान से मरवा दिया था.

READ More...  VIDEO: दुबई से लौटे सलमान खान, एयरपोर्ट पर टाइट सिक्योरिटी से घिरे दिखे भाईजान

Tags: Entertainment news.

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)