e0a4ace0a589e0a4b2e0a580e0a4b5e0a581e0a4a1 e0a495e0a587 e0a487e0a4a8 e0a4b8e0a4bfe0a4a4e0a4bee0a4b0e0a58be0a482 e0a4a8e0a587 e0a485

मुंबई: फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई ऐसे बड़े सितारें हैं जिनकी पहचान उनके निभाए किरदारों से की जाने लगी थी. खासतौर पर फिल्मों में तो कुछ ऐसे स्टार हैं जिनके निभाए किरदार उनकी पहचान बन गए. आज भी फैंस उन्हें उनके नाम के साथ-साथ उनके किरदारों के नाम से भी पुकारते हैं. उनके किरदारों से जुड़े डायलॉग फैंस के जहन में बस चुके हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ किरदारों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने एक ही नाम को अपनी कई फिल्मों के किरदार को दिया है.

salman khan

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान का लुक
(फोटो साभार: [email protected])

प्रेम के नाम से मशहूर हुए सलमान खान
प्रेम के नाम से सलमान खान की ऐसी छवि बन गई है. फैंस हर फिल्मों में उम्मीद करने लगते हैं कि उनके किरदार का नाम प्रेम ही होगा. करियर में सलमान ने कई ऐसी फिल्में की हैं, जिनमें उनके किरदार का नाम प्रेम रखा गया. इनमें ‘मैंने प्यार किया’, ‘चल मेरे भाई’, ‘बीवी नं 1’, ‘जुड़वा’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘कहीं प्यार हो ना जाए’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘रेडी’, ‘पार्टनर’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

amitabh bachchan pic

अमिताभ बच्चन का फिल्म मैगजीन के लिए पहला फोटोशूट. (फोटो साभार:amitabhbachchan/Instagram)

विजय के किरदार में अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्मों में उनके किरदार याद किए जाते हैं. अक्सर वह फिल्मों में विजय नाम के किरदार को निभाते नजर आए हैं. अपने करियर में फिल्म ‘दो और दो पांच’, ‘शान’, ‘शक्ति’, ‘आखिरी रास्ता’, ‘शहंशाह’, ‘अग्निपथ’, ‘आंखें’, ‘निशब्द’ और ‘झुंड’ जैसी फिल्मों में बिग बी के किरदार का नाम विजय ही था.

shahrukh khan, supreme court, vadodara station stampede case, shahrukh khan film promotion vadodara station stampede, film raees promotion stampede case, relief to shahrukh khan from supreme court, gujarat high court, gujarat news, vadodara news, vadodara news today, new delhi news, new delhi news today, mumbai news, mumbai film news, bollywood news, film actor shahrukh khan, शाहरुख खान को सुप्रीम कोर्ट से राहत, वडोदरा स्टेशन पर भगदड़ मामले में नहीं चलेगा केस, हाईकोर्ट के आदेश को सही ठहराया,

READ More...  IPC 420 Review: फिल्म का अंत पहले ही पता है मगर देखने में फिर भी मजा है
फिल्म स्टार शाहरुख खान को पांच साल पुराने एक मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. File

राहुल नाम तो सुना होगा
फिल्मों में राहुल का किरदार निभाकर शाहरुख खान ने फैंस के बीच नई इमेज बनाई. कई फिल्मों में उनके किरदार का नाम राहुल ही रखा गया. अपने करियर में शाहरुख खान ने ‘डर’, ‘जमाना दीवाना’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘यस बॉस’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी बड़ी फिल्मों में राहुल नाम के लड़के का किरदार निभाया. उनका डायलॉग ‘राहुल नाम तो सुना होगा’ आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है.

Madhuri Dixit, Madhuri Dixit motherhood, Madhuri Dixit films, Madhuri Dixit life, Madhuri Dixit married life, माधुरी दीक्षित, माधुरी दीक्षित लाइफ

माधुरी दीक्षित आखिरी बार फिल्म ‘मजा मा’ में नजर आई थीं. (फोटो साभार: [email protected])

माधुरी दीक्षित का मधु का किरदार
गजब की मुस्कान के लिए पहचानी जाने वालीं माधुरी दीक्षित ने अपनी कई फिल्मों में मधु नाम की लड़की की भूमिका निभाई है. बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित ‘प्रतिकार’, ‘दिल’, ‘राजा’ और ‘जीवन एक संघर्ष’ जैसी फिल्मों में इसी नाम के किरदार में नजर आ चुकी हैं. हालांकि ये नाम उनके किरदारों में करियर की शुरुआती फिल्मों में ही सुनने को मिले थे.

ajay devgan and neeraj pandey chankya, chankya, Chanakya, bollywood latest news, ajay devgan, chankya, chanakya shooting update, ajay devgan neeraj pandey update, chankaya release update, neeraj pandey

फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज की जाएगी (फोटो साभार- [email protected])

अजय देवगन का किरदार अजय
इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिन्हें उनके रीयल नाम से ही किरदार भी मिले. इन्हीं में से एक हैं अजय देगवन. उन्होंने अपनी कई फिल्मों में अजय नाम का किरदार निभाया है. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने ‘फूल और कांटे’, ‘दिल है बेताब’, ‘सुहाग’, ‘गुंडाराज’, ‘जंग’, ‘इश्क’, ‘हकीकत’, ‘जख्म’, ‘हिंदुस्तान की कसम’, ‘यू मी और हम’ और ‘अपहरण’ जैसी फिल्मों में अजय का किरदार निभाया है.

Hrithik Roshan Age

READ More...  बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई 'थैंक गॉड', तीसरे ही दिन आई कलेक्शन में भारी गिरावट
Hrithik Roshan Age: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था

ऋतिक रोशन कई बार बने रोहित
अपने करियर की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में ऋतिक रोशन ने रोहित नाम का कैरेक्टर प्ले किया था. उनका ये किरदार फैंस को काफी पसंद आया था. इसके बाद वह अपनी कई फिल्मों में इसी नाम के कैरेक्टर प्ले करते नजर आए. अपने करियर में उन्होंने ‘आप मुझे अच्छे लगने’ और ‘कोई मिल गया’ जैसी कई फिल्मों में रोहित नाम के लड़के का किरदार निभाया है.

Tags: Bollywood news, Madhuri dixit, Salman khan, Shahrukh khan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)