नई दिल्ली: बॉलीवुड इस साल कई मशहूर फिल्मों के सीक्वल रिलीज करने की तैयारी में हैं, जिनमें सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ और सलमान खान की ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) भी शामिल हैं. आपको बताते हैं कि ये सीक्वल आप कब देख पाएंगे.
टाइगर 3: सलमान खान ‘टाइगर’ बनकर एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने जा रहे हैं. इस फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं. ‘टाइगर 3’ इस साल के आखिर में 10 नवंबर को रिलीज होगी.
गदर 2: सनी देओल 22 साल बाद तारा सिंह के किरदार में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. ‘गदर 2’ के फर्स्ट लुक की झलक दर्शकों को पहले ही मिल गई है. फिल्म 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर पूरी धमक के साथ रिलीज होने जा रही है.
फुकरे 3: वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठीा और ऋचा चड्ढा जैसे सितारों से सजी ‘फुकरे 1’ ‘फुकरे 2’ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो ‘फुकरे 3’ के साल के मध्य में रिलीज होने की संभावना है.

(फोटो साभार: Twitter)
ड्रीम गर्ल 2: आयुष्मान खुराना ने पहले पार्ट में लड़की की आवाज निकालकर कई आशिकों का दिल जीता और फिर तोड़ा था. अब इसकी अगली किस्त में वह क्या करेंगे, यह जानने के लिए दर्शक बेताब हैं. ‘ड्रीम गर्ल 2’ में अनन्या पांडे नजर आएंगी. फिल्म 7 जुलाई 2023 को रिलीज की जाएगी.
आशिकी 3: महेश भट्ट के निर्देशन में बनी ‘आशिकी’ के सीक्वल ‘आशिकी 2’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब इसके अगले सीक्वल ‘आशिकी 3’ से दर्शकों को और भी ज्यादा उम्मीदें हैं, क्योंकि इसमें नए सुपरस्टार कार्तिक आर्यन लीड रोल निभा रहे हैं. अनुराग बसु के डायरेक्शन में बन रही ‘आशिकी 3’ इस साल के आखिर में रिलीज हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gadar, Salman khan, Sunny deol, Tiger 3
FIRST PUBLISHED : January 08, 2023, 16:58 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)