
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का एक नया टीजर वीडियो (Brahmastra New Video) सामने आया है. इस टीजर में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय का फिल्म से नया लुक रिवील किया गया है. इसे आलिया और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस टीजर के जरिए ये भी बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर (Brahmastra Trailer) 15 जून को आएगा. अयान और आलिया दोनों ने इसे शेयर करते हुए आज के दिन को खास बताया है. फिल्म आज से ठीक 100वें दिन पर रिलीज होगी. फिल्म को लेकर मेकर्स काउंटडाउन शुरू कर दिया है.
अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji Post) ने अपनी पोस्ट बताया कि रणबीर के लिए आज दिन खास इसलिए है क्योंकि आज से ठीक 9 साल पहले 31 मई 2013 को उनकी फिल्म ‘यह जवानी है दिवानी’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणबीर के अपॉजिट दीपिका पादुोण थी. दोनों की जोड़ी खूब पसंद किया गया था और फिल्म सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म ने रणबीर के करियर में बूस्ट दिया था.
अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji Brahmastra Video) ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “आज की खास तारीख पर एक स्पेशल वीडियो. ट्रेलर के लिए 15 दिन बाकी हैं. मूवी रिलीज के लिए 100 दिन बाकी है. यह जवानी है दिवानी है के आज 9 साल पूरे. और हां, हमारी कमांडर इन चीफ सृति का बर्थडे भी है.” उन्होंने हैशटैग ब्रह्मास्त्र ट्रेलर ऑन जून 15 भी लिखा.
‘ब्रह्मास्त्र’ ट्रेलर लॉन्च डेट
वहीं, आलिया भट्ट ने ‘ब्रह्मास्त्र’ (Alia Bhatt Brahmastra Video) के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “सिर्फ 100 दिनों में ब्रह्मास्त्रः पार्ट वन आप सभी का होगा. ट्रेलर 15 जून को आएगा.” इस वीडियो की शुरुआत में रणवीर-आलिया दिखाई देते हैं, जो एक किसी शक्ति लबालब दिखाई देते हैं. इसके बाद अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय के लुक की झलक देखने को मिलती है.
मौनी रॉय का खतरनाक लुक
इसके बाद मौनी रॉय का खतरनाक लुक देखने को मिलता है. उनकी लाल आंखों में ज्वाला दिखाई देती है. वहीं, नागार्जुन की आंखों में नीली शक्ति देखने को मिलती है, जो किसी दुश्मन से लड़ने की ओर संकेत देती है. आखिरी में फिल्म के ट्रेलर आउट होने की डेट का खुलासा होता है. बैकग्राउंड में आवाज आती है,”अब शुरू होगा खेल.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : May 31, 2022, 15:04 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)