
नई दिल्ली. ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद अगले प्रधानमंत्री के रूप में भारतीय मूल के ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. अक्टूबर में पार्टी नेतृत्व के लिए होने वाले चुनाव में वे मुख्य दावेदार हैं और इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है. लेकिन ब्रिटेन जैसे देश में भी उन्हें कई बेबुनियाद सवालों से जूझना पड़ रहा है. दरअसल, उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने पत्रकारों का स्वागत करते हुए उनके लिए खुद चाय का ट्रे उठाकर लाई थी. यह भारतीय संस्कार है लेकिन वहां के सोशल मीडिया में इस पर भी सवाल खड़ा किया जा रहा है. अक्षता मूर्ति भारत के अरबपति एन नारायणमूर्ति की बेटी हैं.
पत्रकारों के लिए खुद चाय लेकर आईं अक्षता मूर्ति
आईटीवी न्यूज कैलेंडर ने इस संबंध में एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया और लिखा है कि पिछली रात अचानक इस्तीफा देने के बाद ऋषि सुनक के घर पर पत्रकारों का जमावड़ा लग गया. इन पत्रकारों के लिए खुद ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ट्रै में चाय लेकर आईं. आईटीवी न्यूज कैलेंडर का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो गया लेकिन इसमें दूसरा ही ऐंगल निकाल लिया गया. कुछ पत्रकारों ने ट्विटर पर ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता को इस संस्कार के लिए धन्यवाद दिया और चाय के कप और स्नैक्स की तस्वीर भी पोस्ट कर दी. ट्विटर पर पैनी नजर रखने वाले यूजर ने चाय के कप को जूम कर देखा तो यह इमा लैसी ब्रांड का कप निकला.
कप के महंगे ब्रांड पर सवाल
दरअसल, इमा लैसी बहुत महंगा ब्रांड है. इस कप की कीमत 38 पौंड यानी भारतीय रुपयों में यह करीब 3600 रुपये का है. एक यूजर ने पूछा कि क्या अक्षता मूर्ति पत्रकारों को चाय परोसने के बोरिस जॉनसन के हाव-भाव की नकल करने की कोशिश कर रही थीं. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि यकीन नहीं होता कि ऋषि सुनक 38 पौंड चाय के कप पर खर्च करते हैं. लगता है अक्षता मूर्ति बोरिस जॉनसन को कॉपी कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा जिस मग का इस्तेमाल अक्षता मूर्ति करती हैं, उतनी कीमत में एक परिवार को दो दिन का भोजन हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 18:46 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)