e0a4ace0a58de0a4b0e0a4bfe0a49fe0a587e0a4a8 e0a49ae0a580e0a4a8 e0a4b8e0a482e0a4ace0a482e0a4a7 e0a4aae0a4b0 pm e0a48be0a4b7e0a4bf e0a4b8
e0a4ace0a58de0a4b0e0a4bfe0a49fe0a587e0a4a8 e0a49ae0a580e0a4a8 e0a4b8e0a482e0a4ace0a482e0a4a7 e0a4aae0a4b0 pm e0a48be0a4b7e0a4bf e0a4b8 1

लंदन: लंदन के लॉर्ड मेयर के भोज में सोमवार रात अपने पहले प्रमुख विदेश नीति भाषण में, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि वह एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक के प्रति ब्रिटेन के दृष्टिकोण को ‘विकसित’ करना चाहते हैं. उन्होंने चीन के मानवाधिकार रिकॉर्ड की भी आलोचना की. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि ब्रिटेन ‘विश्व मामलों में चीन के महत्व को आसानी से नजरअंदाज नहीं कर सकता’’, इसलिए उनका दृष्टिकोण दीर्घकालिक रुख के हिसाब से ‘दृढ़ व्यावहारिकता’ में से एक होगा.

सुनक ने करीब सात साल पहले डेविड कैमरन के नेतृत्व वाली कंजरवेटिव पार्टी की सरकार के दौरान इस्तेमाल कथन का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह स्पष्ट हो जाना चाहिए कि तथाकथित ‘स्वर्ण युग’ समाप्त हो गया है, साथ ही इस भोले विचार का भी अंत हो गया है कि व्यापार सामाजिक और राजनीतिक सुधार की ओर ले जाएगा,’ उन्होंने कहा, ‘ना ही हमें सरलीकृत शीतयुद्ध वाली बयानबाजी पर भी भरोसा करना चाहिए. हम मानते हैं कि चीन हमारे मूल्यों और हितों के लिए व्यवस्थागत चुनौती प्रस्तुत करता है, एक ऐसी चुनौती जो अधिक गंभीर होती जाती है क्योंकि यह और भी अधिक अधिनायकवाद की ओर बढ़ती है.’

ये भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए प्रचार थमा, 89 सीट के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में

सुनक ने चीन द्वारा देश में लॉकडाउन विरोधी प्रदर्शनों और सप्ताहांत में बीबीसी के एक पत्रकार की गिरफ्तारी और उनके साथ मारपीट की आलोचना करते हुए कहा कि लोगों की चिंताओं को सुनने के बजाय, सरकार ने कार्रवाई करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘मीडिया और हमारे सांसदों को इन मुद्दों को उजागर करना चाहिए, जिसमें शिनजियांग में दुर्व्यवहार और हांगकांग में स्वतंत्रता में कटौती शामिल है.’

READ More...  ऑस्ट्रेलिया के तट पर 14 व्हेल फिर पायी गयीं मृत! क्यों हो रही है रहस्यमयी मृत्यु? जानें कारण

सुनक ने कहा, ‘बेशक, हम वैश्विक आर्थिक स्थिरता या जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों के लिए वैश्विक मामलों में चीन के महत्व को आसानी से नजरअंदाज नहीं कर सकते. अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान और कई अन्य भी इसे समझते हैं. इसलिए साथ मिलकर हम कूटनीति और भागीदारी सहित इस तेज प्रतिस्पर्धा का प्रबंधन करेंगे.’

पिछले महीने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने सुनक को कंजरवेटिव पार्टी में नेतृत्व पद के मुकाबले के दौरान चीन के प्रति अपने नरम रुख के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. ऐसा लगता है कि उनका पहला प्रमुख विदेश नीति भाषण ऐसी किसी भी धारणा को खत्म करने के इरादे से दिया गया.

Tags: Britain, China, Rishi Sunak

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)