e0a4ace0a58de0a4b0e0a4bfe0a49fe0a587e0a4a8 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4a7e0a4bee0a4a8e0a4aee0a482e0a4a4e0a58de0a4b0e0a580e0a483 e0a4ace0a58b
e0a4ace0a58de0a4b0e0a4bfe0a49fe0a587e0a4a8 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4a7e0a4bee0a4a8e0a4aee0a482e0a4a4e0a58de0a4b0e0a580e0a483 e0a4ace0a58b 1

हाइलाइट्स

जॉनसन के समर्थन में आए तीन कैबिनेट मंत्री
1,70,000 टोरी सदस्य ऑनलाइन माध्यम से करेंगे मतदान

लंदन. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में गृह मंत्री के रूप में कार्य कर चुकीं प्रीति पटेल ने लिज ट्रस की जगह अपने पूर्व बॉस को दोबारा प्रधानमंत्री बनाये जाने का समर्थन किया है. भारतीय मूल की सांसद प्रीति पटेल ने पिछली बार प्रधानमंत्री पद के लिए कंजर्वेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस और ऋषि सुनक में जारी प्रतिद्वंद्विता के बीच अपनी पसंद जाहिर नहीं करते हुए मौन धारण कर लिया था, लेकिन पटेल ने अब कहा है कि वर्ष 2019 के आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता जॉनसन को जनादेश मिला था.

पचास वर्षीय राजनीतिज्ञ ने ट्वीट किया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने सही बड़े फैसले लेकर खुद को साबित किया है. पटेल ने ट्वीट किया ‘बोरिस के पास हमारे चुनावी एजेंडे को पूरा करने का जनादेश है. मैं नेतृत्व हासिल करने के मुकाबले में जॉनसन का समर्थन करती हूं.’ 50 वर्षीय जॉनसन कैरिबिया में छुट्टी बिताकर वापस आ गये हैं और उनके एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल होने के आसार हैं.

ऋषि सुनक को जॉनसन से मिल सकती है कड़ी चुनौती
नीतियों से रुख पलट लेने और वित्त बाजार में गिरावट के कारण महज 44 दिनों में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वालीं लिज ट्रस की जगह लेने के लिहाज से सबसे आगे चल रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनक को जॉनसन से चुनौती मिल सकती है. कई घोटालों और बड़ी संख्या में अपने मंत्रियों के इस्तीफे के बाद खुद जॉनसन ने भी छह हफ्ते पहले प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन कंजर्वेटिव पार्टी में उनकी लोकप्रियता बरकरार है.

READ More...  श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने अपने पद से दिया इस्तीफा, संसदीय अध्यक्ष को मेल पर दी जानकारी

जॉनसन के समर्थन में आए तीन कैबिनेट मंत्री
कम से कम तीन कैबिनेट मंत्री खुले तौर पर कह चुके हैं कि वे नये प्रधानमंत्री के रूप में जॉनसन का समर्थन करेंगे जिनमें वाणिज्य मंत्री जैकब रीसमॉग्ग, रक्षा मंत्री बेन वालेस और एक अन्य मंत्री सिमोन क्लार्क शामिल हैं. जॉनसन के समर्थकों की संख्या 46 पर पहुंच गई है, लेकिन सुनक के समर्थकों की संख्या 100 है. यदि केवल एक उम्मीदवार आगे आता है तो ब्रिटेन को अगले हफ्ते तक नया प्रधानमंत्री मिल जायेगा.

1,70,000 टोरी सदस्य ऑनलाइन माध्यम से करेंगे मतदान
लेकिन यदि दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होता है तो शुक्रवार तक 1,70,000 टोरी सदस्य ऑनलाइन माध्यम से मतदान करेंगे. अब तक यह त्रिकोणीय मुकाबला लग रहा है, क्योंकि तीसरे स्थान पर मौजूद हाउस ऑफ कामंस की नेता पेनी मॉरडोन्ट ने भी अपना अभियान शुरू कर दिया है. पेनी ने अधिक से अधिक सांसदों को आकर्षित करने के लिए वीडियो अभियान शुरू किया है और उनके समर्थकों की संख्या बढ़कर 21 पर पहुंच चुकी है.

Tags: Boris Johnson, Liz Truss, London News, Rishi Sunak

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)