हाइलाइट्स
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने दी प्रतिक्रिया
ब्रिटेन को पीछे छोड़ने देने पर जताई खुुुुशी
भारतीय फ्रीडम फाइटर्स को किया याद
नई दिल्ली. भारत (India) 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Economy) बना और वह ब्रिटेन (Britain) से आगे निकल गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने कहा कि कर्म का कानून काम करता है. उन्होंने कहा कि इस खबर ने हर उस भारतीय के दिलों को भर दिया होगा जिसने देश की आजादी के लिए कड़ा संघर्ष किया और बलिदान दिया है. ब्रिटेन इस वक्त जीवन-यापन की लागत बढ़ने की वजह से मुश्किल दौर से गुजर रहा है. ऐसे में उसका छठे नंबर पर फिसलना वहां कि सरकार के लिए बड़ा झटका है.
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘कर्म का नियम काम करता है. ऐसी खबर जिसने हर उस भारतीय के दिलों को भर दिया होगा जिसने आजादी के लिए बहुत संघर्ष किया और बहुत बलिदान दिया. और उन लोगों को एक मौन लेकिन कड़ा जवाब, जिन्होंने सोचा था कि भारत अराजकता में उतर जाएगा. मौन प्रतिबिंब, कृतज्ञता का समय.’ ब्रिटेन 2 सितंबर को दुनिया की छठी सबसे बड़ी इकोनॉमी बना. वह भारत से पीछे छूट गया है.

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर फ्रीडम फाइटर्स को भी याद किया है.
ब्रिटेन में सबसे बड़ी चुनौती- महंगाई और सुस्त अर्थव्यवस्था
2021 के आखिरी तीन महीनों में ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य जल्द ही प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं. नए प्रधानमंत्री के सामने महंगाई और सुस्त अर्थव्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती होगी. इधर, भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारतीय इकोनॉमी की विकास दर 7 प्रतिशत से अधिक रह सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anand mahindra, Britain, Economy
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 20:05 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)