
मेलबर्न. क्रिकेट को अगर 2028 में लॉस एंजलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल नहीं किया जाता है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ब्रिसबेन में 2032 में होने वाले खेलों में इस खेल को शामिल करने की योजना बना रहा है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भविष्य के लिए अपनी योजना का खुलासा किया जिसमें इस खेल को ओलंपिक का हिस्सा बनाना भी शामिल है.
रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘अगर क्रिकेट को लास एंजलिस में 2028 में होने वाले ग्रीष्मकालीन खेलों में शामिल नहीं किया जाता है तो एक और लक्ष्य 1900 के बाद पहली बार क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी है.’’
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: पूर्व पाक कप्तान ने भारत को बताया खिताब का प्रबल दावेदार, कारण भी बताया, VIDEO
लॉस एंजेलिस खेलों के लिए जिन संभावित आठ खेलों की सूची तैयार की गई है उनमें क्रिकेट भी शामिल है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) इस महीने के अंत में आयोजकों के समक्ष अपनी प्रस्तुति देगी.
ओलंपिक का मेजबान शहर किसी नए खेल को शामिल कर सकता है लेकिन इसके लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की मंजूरी की जरूरत होती है. ओलंपिक में क्रिकेट को केवल एक बार 1900 में पेरिस में खेले गए खेलों में शामिल किया गया था. तब इसने ब्रिटेन और फ्रांस की टीम ने ही भाग लिया था.
महिला टी20 क्रिकेट को हाल में समाप्त हुए बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को नौ रन से हराकर स्वर्ण पदक जीता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia Cricket Team, Cricket australia, Olympics
FIRST PUBLISHED : August 15, 2022, 21:28 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)