e0a4ace0a58de0a4b0e0a588e0a4a1 e0a487e0a4b5e0a4bee0a482e0a4b8 e0a495e0a58ce0a4a8 e0a49ce0a4bfe0a4b8e0a4a8e0a587 e0a486e0a496e0a4bf
e0a4ace0a58de0a4b0e0a588e0a4a1 e0a487e0a4b5e0a4bee0a482e0a4b8 e0a495e0a58ce0a4a8 e0a49ce0a4bfe0a4b8e0a4a8e0a587 e0a486e0a496e0a4bf 1

हाइलाइट्स

कौन हैं ब्रैड इवांस?
आखिरी ओवर में 11 रनों का किया बचाव
बाबज आजम को किया आउट

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का 24वां मुकाबला बीते गुरुवार को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच पर्थ में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को महज एक रन से हार का सामना करना पड़ा. ग्रीन टीम को आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी, लेकिन जिम्बाब्वे के लिए यह ओवर लेकर आए ब्रैड इवांस (Brad Evans) ने केवल 10 रन ही खर्च किए. इस प्रकार रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम को जीत नसीब हुई.

पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे मुकाबले में इवांस का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा. उन्होंने ग्रीन टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एवं निचले क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज मोहमद नवाज (Mohammad Nawaz) को अपना शिकार बनाया. मैच के दौरान उन्होंने कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 6.20 की इकोनॉमी से 25 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें- सेमीफाइनल की रेस में कौन सबसे आगे? पाकिस्तान क्या अब भी पहुंच सकता है अंतिम चार में

ब्रैड इवांस कौन हैं?

ब्रैड इवांस जिम्बाब्वे के 25 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज हैं. उनका जन्म 24 मार्च 1997 में जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में हुआ था. उन्होंने एक अप्रैल साल 2018 कार्डिफ एमसीसीयू के लिए ग्लूस्टरशायर के खिलाफ अपना पहला प्रथम श्रेणी मुकाबला खेला.

इवांस ने जिम्बाब्वे के लिए पहला इंटरनेशनल मुकाबला 21 मई 2022 को नामीबिया के खिलाफ खेला. इस टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को आठ रनों से जीत मिली. वहीं बात करें इस मुकाबले में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने तीन ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 5.33 की इकोनॉमी से 16 रन खर्च किए. लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

READ More...  जॉनी बेयरस्टो ने जोश-जोश में खोया होश, कर दी ऐसी गलती कि उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान

ब्रैड इवांस ने जिम्बाब्वे के लिए अबतक कुल 13 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनको 13 पारियों में 14 सफलता हाथ लगी है. इवांस के नाम वनडे क्रिकेट में नौ और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच विकेट दर्ज है. वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो वनडे में 81 और टी20 क्रिकेट में 28 रन बनाए हैं.

Tags: Babar Azam, Icc T20 world cup, Pakistan, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Zimbabwe

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)