e0a4ace0a58de0a4b0e0a58be0a495e0a4b0e0a587e0a49c e0a4abe0a4b0e0a58de0a4ae e0a4a8e0a587 e0a4a6e0a58b e0a4ace0a588e0a482e0a495e0a4bf
e0a4ace0a58de0a4b0e0a58be0a495e0a4b0e0a587e0a49c e0a4abe0a4b0e0a58de0a4ae e0a4a8e0a587 e0a4a6e0a58b e0a4ace0a588e0a482e0a495e0a4bf 1

हाइलाइट्स

एमके ग्लोबल ने इन दोनों शेयरों पर 4 और 6 अक्टूबर को रिसर्च रिपोर्ट जारी की थी.
शुक्रवार को दोनों बैंकों के शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे.
दोनों ही बैंकों के क्रेडिट पोर्टफोलियो में सालाना आधार बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

नई दिल्ली. शेयर मार्केट में ये हफ्ता निवेशकों के लिए काफी सुकून भरा रहा. बाजार कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बेहद मामूली सी गिरावट के साथ बंद हुआ है. उससे पहले मार्केट में जबरदस्त तेजी देखी गई. हालांकि, इससे पिछले हफ्ते हालात बिलकुल इसके उलट थे और निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इस उतार-चढ़ाव भरे बाजार में बोक्ररेज ने 2 बैंकिंग शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि इन शेयरों से अच्छा मुनाफा बनाया जा सकता है.

ब्रोकरेज ने इंडसइंड और एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने एचडीएफसी के लिए 4 अक्टूबर और इंडसइंड के लिए 6 अक्टूबर को रिसर्च रिपोर्ट जारी की थी. आइए जानते हैं बोक्रेरेज की इन दोनों शेयरों पर विस्तृत राय क्या है.

ये भी पढ़ें- झूले पर बैठकर होगा घाटी का दीदार, पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए डल झील में लगेगी ‘श्रीनगर आई’!

एचडीएफसी का टारगेट
बैंक के शयेरों को बाय रेटिंग देते हुए ब्रोकरेज ने 1800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. इस शेयर की मौजूदा कीमत एनएसई पर 1430 रुपये है. शुक्रवार को ये 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. ब्रोकरेज के बैंक के व्हीकल फाइनेंसिंग कारोबार में तेजी आने के संकेत मिले हैं. सितंबर तिमाही में बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ में सालाना आधार पर 19 फीसदी की बढ़त मिली है. वहीं, इस अवधि में रिटेल डिपॉजिट में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. ब्रोकरेज को बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार की उम्मीद है. फर्म का कहना है कि देश में कर्ज के लिए बढ़ती मांग का फायदा एचडीएफसी बैंक को मिलेगा. ये शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई से 16.43 फीसदी और लो से 13.3 फीसदी ऊपर चल रहा है. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 802,603 करोड़ रुपये है.

READ More...  17 जून को होगी जीएसटी मंत्रिसमूह की बैठक, GST स्‍लैब पर हो सकता है बड़ा फैसला

इंडसइंड बैंक
ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की क्रेडिट ग्रोथ उनकी उम्मीद के अनुरूप रही है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक के क्रेडिट पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. जबकि तिमाही आधार पर यह 5 फीसदी बढ़ा है. एचडीएफसी की तरह देश में बढ़ रही क्रेडिट डिमांड का फायदा भी बैंक को मिलेगा. एमके ग्लोबल ने बैंक के शेयरों को 1275 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है. 7 अक्टूबर को ये शेयर 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 1213 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. ये शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई से 5.86 फीसदी नीचे और लो से 57.19 फीसदी ऊपर चल रहा है. इंडसइंड बैंक का मार्केट कैप 93,071 करोड़ रुपये है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news in hindi, Earn money, Hdfc bank, Shares, Stock market

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)