
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की बागडोर अपने हाथों में ली है, तभी से इस प्लेटफॉर्म में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. एलन मस्क ट्विटर पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के जरिए कमाई करने की सोच रहे थे लेकिन यह दांव उनके लिए सिरदर्द बन गया है. नए सब्सक्रिप्शन के रोलआउट के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में वेरिफाइड ब्लू टिक वाले फर्जी अकाउंट्स में भारी वृद्धि देखी जा रही है.
8 डॉलर देकर कई यूजर्स ने फर्जी अकाउंट्स बना लिए. ताजा मामला इंसुलिन बनाने वाली अमेरिका की दिग्गज दवा कंपनी Eli Lilly से जुड़ा है. ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के चक्कर में Eli Lilly को 15 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें – ये फीचर होगा गेमचेंजर! एलन मस्क को भरोसा- इसके आने से बदल जाएगा Twitter
किसी यूजर ने 8 डॉलर देकर Eli Lilly के नाम पर ब्लू टिक ले ली. इस फेक अकाउंट से ट्वीट कर दिया कि अब इंसुलिन फ्री में मिलेगी. इसके बाद शुक्रवार को Eli Lilly के मार्केट कैप में 15 अरब डॉलर की गिरावट आ गई.
We apologize to those who have been served a misleading message from a fake Lilly account. Our official Twitter account is @LillyPad.
— Eli Lilly and Company (@LillyPad) November 10, 2022
LillyPad के तरफ से ट्वीट कर माफी मांगी गई है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर आईडी से ट्वीट करते हुए कहा कि हम उन लोगों से माफी चाहते हैं जिन्हें एक नकली लिली अकाउंट से भ्रामक मैसेज दिया गया है. हमारा ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @LillyPad है.
ये भी पढ़ें – मस्क ने जताई चिंता! दिवालिया हो सकती है Twitter, होगा अरबों डॉलर का नुकसान
ट्विटर ने ‘Jesus Christ’ को दिया ब्लू टिक
हाल ही में ट्विटर पर जीसस क्रिस्ट (Jesus Christ) को भी वेरिफाइड किया गया है. इस अकाउंट के बायो में लिखा है कारपेंटर, हिलर, गॉड लिखा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Elon Musk, Twitter, Twitter Blue Tick
FIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 21:53 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)